बारां ः डिजीटल लर्निंग सोल्यूशन रूम का शुभारंभ



जयपुर, 5 सितम्बर। बारां जिले में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की श्रृंखला में सोमवार को एक और अहम कड़ी जुड़ गई है। यहां स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उच्च तकनीक से युक्त डिजीटल लर्निंग सोल्यूशन रूम का शुभारंभ किया गया।      राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने विशाल डिजीटल स्क्रीन पर जिले की छात्राओं सं संवाद किया तथा उनकी शैक्षिक उपलब्धियों और भविष्य के बारे में पूछ कर जानकारी ली। साथ ही परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने अन्य जिलों में स्थापित किए गए डिजीटल लर्निंग सोल्यूशन रूम में मौजूद छात्राओं से भी बातचीत की।      डिजीटल लर्निंग सोल्यूशन रूम के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह, जिला प्रमुख श्री नंदलाल सुमन, विधायक श्रीरामपाल मेघवाल व श्री ललित कुमार मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। जल स्वावलम्बन रथों को दी रवानगी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने सोमवार को जन चेतना के लिए जिला मुख्यालय से जल स्वावलम्बन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।      मिनी सचिवालय के प्रांगण में सजे-धजे जल स्वावलम्बन रथों के चालकों को प्रभारी मंत्री ने तिलक लगाया तथा योजना की पूर्ण कामयाबी की कामना के साथ हरी झंडी दिखाकर इन रथों को विभिन्न पंचायत समिति क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रवानगी दी। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह, जिला प्रमुख श्री नंदलाल सुमन, विधायक श्री रामपाल मेघवाल व श्री ललित कुमार मीणा, एडीएम श्री वासुदेव मालावत, सीईओ श्री अशोक पुरसवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन