संदेश

2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Mrs. Pinkcity is going to be organized soon

चित्र
Jaipur|  Aryavart Events & Creations with Gathjod Films and Entertainment is  coming up with  "Mrs Pinkcity" f or the ladies of Jaipur to showcase their talent. This event is for those women who were not able to fulfil their their dreams because of some reasons. For this, the auditions will start soon. Ladies who want to Participate can contact on Mob. 98280012386 or you can get information by sending a message.

Mr. Sohan Roy, founder director of 10 billion US dollar Project Indywood was awarded with Gathjod Lifetime Achievement Award

चित्र
Hyderabad| Mr. Sohan Roy, Chairman and CEO of UAE based Aries Group of Companies got awarded with Gathjod Lifetime Achievement Award in Hyderabad at Indywood Film Carnival for his glorious work for Indian Film industry and many other fields. Gathjod India that has started its Lifetime Achievement Award this year is very happy to announce that it selected Mr. Sohan Roy for their first Award. Gathjod h as done many remarkable works in the social service since last 20 years, has given several remarkable publications to the benefit of the government's welfare activities to the masses. Even it has also given a movie to the world telling the solutions for Global Warming, so that it will be reduced. Mr. Roy is the founder director of 10 billion US dollar Project Indywood which aims to elevate the Indian Film Industry to global standards in the next five years through a consortium of 2000 Indian billionaires and corporates and make India's 1 rs equals to $1 again. Roy is also

Gathjod - People's Voice

चित्र

Gathjod - 16 october 2018

चित्र

गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज एवं राजमाता महारानी पद्मिनी देवी के सानिध्य में फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी ने "अब्बक्का रानी" पर बनने वाली फिल्म को किया प्रमोट

चित्र
राष्ट्र, जन एवं प्राणी मात्र का हित लिए हुए दो शोर्ट फ़िल्में दे चुके ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब उनकी एक महान रानी की देशभक्ति, त्याग, बलिदान, अदम्य साहस एवं वीरता की कहानी लिए हुए देशभर में लोकप्रिय पुस्तक पर आधारित हिंदी फिल्म  राष्ट्र, जन एवं प्राणी मात्र का हित लिए हुए दो शोर्ट फ़िल्में दे चुके ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब उनकी एक महान रानी की देशभक्ति, त्याग, बलिदान, अदम्य साहस एवं वीरता की कहानी लिए हुए देशभर में लोकप्रिय पुस्तक पर आधारित हिंदी फिल्म "महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी" के प्रमोशन के लिए जारी पोस्टर के साथ देश विदेश में प्रख्यात सिटी पैलेस, जयपुर में जयपुर के पूर्व राजघराने की राजमाता महारानी पद्मिनी देवी जी, भाजपा की सवाईमाधोपुर से विधानसभा सदस्य एवं   राजघराने की प्रिंसेस दिया कुमारी जी एवं गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के मंगल सानिध्य में फिल्म को प्रमोट किया गया|  फिल्म के निर्माता श्री सोनी ने बताया की गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज एवं राजमाता महारानी पद

राजस्थान विधानसभा के सचिव दिनेश कुमार जैन ने फिल्म निर्माता महावीर कुमार सोनी द्वारा "अब्ब्क्का रानी" पर बनने जा रही फिल्म से संबंधित पोस्टर का विमोचन

चित्र
(ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी की रानी के बारें में प्रकाशित जिस पुस्तक को लेकर फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है, उस पुस्तक का विमोचन गत वर्ष विधानसभा के अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल जी द्वारा किया था, विमोचन के बाद देश भर में 100 से अधिक गण मान्य हस्तियों को इस पुस्तक के प्रति भेंट कार्यक्रम हो चुके हैं| इस फिल्म के निर्देशक श्री रविन्द्र अरोड़ा हैं) भारत में सर्वप्रथम विदेशी शक्ति पुर्तगालियों के सत्ता जमाने के कुप्रयासों का चालीस वर्षो तक उनके विरुद्ध युद्ध लड़कर जिसने उनका डटकर सामना किया, जो युद्ध विद्या की अद्वितीय धनी थी, किसी भी लालच, प्रलोभन में न आ सकी, जिसे किसी प्रकार भयभीत नहीं किया जा सका, अपने समय की अत्यंत महान देशभक्त रानी होते हुए भी जिसकी गौरव गाथा इतिहास के पन्नों में अत्यंत नीचे दबी रह गई, ऐसी रानी की महान गाथा देशभर में जन जन तक पहुंचे, इस हेतु पूर्व कर्मचारी नेता ज्योतिर्विद, लेखक एवं पत्रकार महावीर कुमार सोनी की पुस्तक "देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अबबक्का रानी" पर आधारित हिंदी फ़िल्म "महान वीरांगना अबबक्का रानी" से जुड़ने

सिटी पैलेस, जयपुर में 'सवाई जयपुर अवार्ड्स' से 24 हस्तियों को सम्मानित किया गया

चित्र
जयपुर। सिटी पैलेस जयपुर में पूर्व महाराजा ब्रिगेडियर भवानी सिंह, एम वी सी ऑफ जयपुर के स्मरणोत्सव के तहत महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से 'सवाई जयपुर अवार्ड्स 2018' वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में मानवता की सेवा, पत्रकारिता, ज्योतिष, बहादुरी सहित उल्लेखनीय कार्य के लिए 24 विभिन्न कैटेगिरी के अवार्ड्स प्रदान किए गए। कार्यक्रम में गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवदेशाचार्य जी की मंगलमय उपस्थिति रही। सभी प्रतिभागियों को पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी व राजकुमारी दिया कुमारी द्वारा 31,000 रुपये नगद,  सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में रखी गंगाजली की प्रतिकृति, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया |

लोकप्रिय कर्मचारी नेता महेश व्यास ने करा "महान वीरांगना अब्बक्का रानी" पर बनने वाली फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण

चित्र
रानी की गौरवगाथा पर बनने वाली फिल्म में सोनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जो भी बन पड़ेगा सहयोग करेंगे - महेश व्यास देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अब्बक्का रानी पर पुस्तक के लेखक महावीर कुमार सोनी ने आज रानी पर फिल्म बनाने की अधिकृत घोषणा की| उल्लेखनीय है कि ज्योतिर्विद, वास्तुविद एवं लेखक महावीर कुमार सोनी की इस पुस्तक का लोकार्पण गत वर्ष राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने किया था| रानी की गौरवगाथा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प कर चुके श्री सोनी ने इस पुस्तक का प्रति भेंट कार्यक्रम देश भर में 100 से अधिक गणमान्य अतिथियों को अब तक किया है| जगह जगह पर मिली सराहना से उत्साहित सोनी ने कुछ अरसे पूर्व ही रानी पर फिल्म बनाने का निर्णय कर लिया था| सोनी के ज्योतिष कार्यालय में राजस्थान सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लोकप्रिय नेता महेश व्यास द्वारा फिल्म के बारे में प्रकाशित पोस्टर का लोकार्पण कर इस फिल्म की शुभ शुरुआत की| पोस्टर का लोकार्पण करते हुए श्री व्यास ने कहा कि जिस समय महिलाओं में घूंघट प्रथा थी उस समय विदेशियों के विरूद्ध अब्बक्का रा

गठजोड़ 16 जून 2018 विशेषांक "बॉलीवुड आज और कल" "Bollywood Aaj Aur Kal"

चित्र

गठजोड़ "महावीर जयन्ती विशेषांक" Mahavir Jayanti

चित्र