राजस्थान विधानसभा के सचिव दिनेश कुमार जैन ने फिल्म निर्माता महावीर कुमार सोनी द्वारा "अब्ब्क्का रानी" पर बनने जा रही फिल्म से संबंधित पोस्टर का विमोचन

(ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी की रानी के बारें में प्रकाशित जिस पुस्तक को लेकर फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है, उस पुस्तक का विमोचन गत वर्ष विधानसभा के अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल जी द्वारा किया था, विमोचन के बाद देश भर में 100 से अधिक गण मान्य हस्तियों को इस पुस्तक के प्रति भेंट कार्यक्रम हो चुके हैं| इस फिल्म के निर्देशक श्री रविन्द्र अरोड़ा हैं)
भारत में सर्वप्रथम विदेशी शक्ति पुर्तगालियों के सत्ता जमाने के कुप्रयासों का चालीस वर्षो तक उनके विरुद्ध युद्ध लड़कर जिसने उनका डटकर सामना किया, जो युद्ध विद्या की अद्वितीय धनी थी, किसी भी लालच, प्रलोभन में न आ सकी, जिसे किसी प्रकार भयभीत नहीं किया जा सका, अपने समय की अत्यंत महान देशभक्त रानी होते हुए भी जिसकी गौरव गाथा इतिहास के पन्नों में अत्यंत नीचे दबी रह गई, ऐसी रानी की महान गाथा देशभर में जन जन तक पहुंचे, इस हेतु पूर्व कर्मचारी नेता ज्योतिर्विद, लेखक एवं पत्रकार महावीर कुमार सोनी की पुस्तक "देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अबबक्का रानी" पर आधारित हिंदी फ़िल्म "महान वीरांगना अबबक्का रानी" से जुड़ने संबंधित एक अन्य पोस्टर का विमोचन राजस्थान विधानसभा के सचिव दिनेश कुमार जैन ने आज अपने विधानसभा स्थित कक्ष में किया| श्री जैन ने रानी पर फिल्म बनने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रानी की गौरवगाथा देशभक्ति की अलख जगाने के लिए एक अत्यंत प्रेरणादायी उदाहरण है, रानी की जीवन गाथा महिला सशक्तिकरण का एक द्वितीय उदाहरण है|
इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अधिकारी परिषद के अध्यक्ष श्री हेमाराम प्रजापत, राजस्थान विधानसभा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री लोकेश जैन, राजस्थान विधानसभा एस. टी., एस. सी., ओ.बी.सी. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण प्रसाद मीणा, राजस्थान विधानसभाकर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री रवि जैन, श्री नरेश कासलीवाल, वीरेंद्र गोदीका एडवोकेट, महावीर कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन