गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज एवं राजमाता महारानी पद्मिनी देवी के सानिध्य में फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी ने "अब्बक्का रानी" पर बनने वाली फिल्म को किया प्रमोट

राष्ट्र, जन एवं प्राणी मात्र का हित लिए हुए दो शोर्ट फ़िल्में दे चुके ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब उनकी एक महान रानी की देशभक्ति, त्याग, बलिदान, अदम्य साहस एवं वीरता की कहानी लिए हुए देशभर में लोकप्रिय पुस्तक पर आधारित हिंदी फिल्म राष्ट्र, जन एवं प्राणी मात्र का हित लिए हुए दो शोर्ट फ़िल्में दे चुके ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब उनकी एक महान रानी की देशभक्ति, त्याग, बलिदान, अदम्य साहस एवं वीरता की कहानी लिए हुए देशभर में लोकप्रिय पुस्तक पर आधारित हिंदी फिल्म "महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी" के प्रमोशन के लिए जारी पोस्टर के साथ देश विदेश में प्रख्यात सिटी पैलेस, जयपुर में जयपुर के पूर्व राजघराने की राजमाता महारानी पद्मिनी देवी जी, भाजपा की सवाईमाधोपुर से विधानसभा सदस्य एवं राजघराने की प्रिंसेस दिया कुमारी जी एवं गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के मंगल सानिध्य में फिल्म को प्रमोट किया गया| 
फिल्म के निर्माता श्री सोनी ने बताया की गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज एवं राजमाता महारानी पद्मिनी देवी जी का इस अवसर पर भावपूर्ण रूप से प्रदान किया गया मंगल आशीर्वाद निश्चित रूप से इस फिल्म को देशभर में अतिशीघ्र जारी होकर अपार सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा, ऐसा विश्वास इस अवसर पर उन्हें प्राप्त हुआ है उन्हें यह भी विशवास हो चूका है कि इस फिल्म के कारण अब निश्चित रूप से रानी की गौरवगाथा देश विदेश में जन जन तक पहुंच कर सभी के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त करेगी| इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, हस्तरेखाविद एवं समाजसेवी हेमन्त गोदीका साथ उपस्थित थे|



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देश प्रदेश की 11 हस्तियों हुई सृष्टि एचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

बर्ड फ्रीडम कैंपेन की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा रहे मौजूद

समन्वय वाणी प्रकाशन के 44 वें साल पर जैन पत्रकारिता गोष्ठी सम्पन्न