संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-3 के लिए जयपुर ऑडिशन सम्पन्न, 31 दिसंबर को जयपुर में होगा ग्रांड फिनाले

चित्र
जयपुर| इंडियाज़ बिगेस्ट ब्यूटी पीजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न 3 कम रियलिटी शो के लिए जयपुर का फर्स्ट ऑडिशन शनिवार को द ब्लैक बॉक्स में आयोजित किए गए। जिसमें करीब 300 गर्ल्स ने अपने टेलेंट के जरिए जजेज को इंप्रेस किया। ऑडिशन समारोह के मुख्य अतिथि फर्स्ट इंडिया हेड जगदीश चन्द्र एवं विशिष्ट अतिथि क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष एवं रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप सिंह रहे। जूरी मेंबर के रुप में मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 डाक्टर मनप्रीत तनेजा, सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर शालिनी शर्मा, सुभा गुप्ता, संगीता मल्होत्रा, शिक्षाविद नीरजा चौधरी, एक्टर मॉडल अकबर ख़ान ने प्रतिभागियों के टेलेंट को जज किया।  जयपुर फर्स्ट ऑडिशन के अवसर पर समाजसेवी जे.डी. महेश्वरी, हुकुम सिंह आंकड़ावास, पवन गोयल, पुनम मदान, मनिषा सिंह, पब्लीसर श्याम लाल गुप्ता, नवल किशोर शर्मा, फेस डेस एकेडमी के डायरेक्टर पार्थ चौधरी, मिस्टर राजस्थान के डायरेक्टर अनूप चौधरी, कपिल पारिक एवं सैलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मिस इंडिया ग्लैम ऋषिका मुदगल, मुस्कान कामदार, स्नेहा जयसवाल, मिस टॉप मॉडल इंडिया सोनाली यादव, इंडिया क्वीन डॉ. य

जयपुर समारोह 2021: शनिवार को अल्बर्ट हाॅल पर गुलाबो नाइट से होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज

चित्र
जयपुर । जयपुर समारोह 2021 का आयोजन 18 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को शाम 7 बजे से अल्बर्ट हाॅल पर गुलाबो नाइट के आयोजन के साथ महिने भर चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि शनिवार को शाम 7 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक अल्बर्ट हाॅल पर गुलाबो नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रख्यात कालबेलिया नृत्यागना गुलाबो के नेतृत्व में कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेगे। इस दौरान अलग-अलग कलाकारों के समूह कालबेलिया, चरी, गैर, चंग तथा तैरहतालि नृत्य प्रस्तुत करेगे। जयपुर समारोह के तहत अलग-अलग तिथियों को कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जिनमें जवाहर कला केन्द्र में आयोजित होने वाला धमाल, दशहरा मैदान मानसरोवर में आयोजित किये जाने वाली म्यूजिकल,काॅमेडी नाइट, रोड़ शो तथा एक शाम निगम के नाम प्रमुख है।

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-3 के लिए जयपुर ऑडिशन 27 नवम्बर को द ब्लैक बॉक्स में होगें आयोजित

चित्र
अनन्ता रिसोर्ट जयपुर में 31 दिसंबर 2021को होगा मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का ग्रैंड फिनाले पार्टीसिपेन्ट से नहीं लिया जायेगा कोई शुल्क प्रतिभागियों के साथ रियलिटी शो "कैटविला "भी किया जायेगा शूट जयपुर। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के दो सीजन की अपार सफलता के बाद अब आर. के. इवेंट द्वारा देश के प्रख्यात रियल स्टेट समूह "रवि सुर्या ग्रुप" एवं "अनन्ता रिसोर्ट जयपुर" के सहयोग से इंडिया के बिगेस्ट ब्यूटी पीजेंट "मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-3" एवं रियलिटी शो कैटविला आयोजित किया जा रहा है।  स्वस्थ नारी सशक्त नारी के ध्येय वाक्य के साथ देश भर से टॉप चुनिंदा प्रतिभागियों के साथ आयोजित इस नेशनल ब्यूटी पीजेंट का ग्रेंड फिनाले आगामी 31 दिसंबर 2021 को दिल्ली रोड़ जयपुर स्थित अनन्ता रिसोर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। ब्यूटी पेजेंट में  भाग लेने के लिए जयपुर में ऑडिशन इसी महीने शनिवार 27 नवम्बर को टोंक रोड स्थित होटल बेलाकासा के 'द ब्लैक बॉक्स' में सुबह 11 बजे से आयोजित किए जायेंगे जिसमें जयपुर सहित पूरे राजस्थान की ट

दीपावली स्नेह मिलन समारोह में समर्पण संस्था ने देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में दिया “समर्पण समाज गौरव 2021 “ अवॉर्ड

चित्र
जयपुर। मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था ने प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2021 “ अवार्ड से नवाजा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नीरज डांगी ने कहा कि “ हमारा समाज उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों से ही गतिमान होता है । संस्था ने समाज में बेहतरीन कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया है।” उन्होंने कहा कि “ संस्था का शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया गया कार्य अनुकरणीय है । संस्था सेवा भाव से खामोशी के साथ बहुत सुंदर कार्य कर रही है जो प्रशंसनीय है। समारोह में 13 श्रेणियों में दिए गए अवार्ड में मुख्य रूप से समाज सेवा के लिए “ मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव “ श्री के.सी. घुमरिया को, सामाजिक न्याय के लिए “ डॉ.बी आर अंबेडकर समर्पण समाज गौरव “ एडवोकेट श्री महावीर जिंदल को , शोध का आविष्कार के लिए “ डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव “ डॉ. संगीता आर्य को, शिक्षा के लिए “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव “ डॉ

जिफ के लिये 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी, 7 से 11 जनवरी 2022 को होने जा रहा है जिफ का आगाज़

चित्र
जयपुर| कोरोना महामारी के दौरान भी विश्व भर से फिल्म मेकर्स का फिल्म निर्माण को लेकर काफी उत्साहित कर देने वाला माहौल रहा. 14वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2022 के लिए दुनिया भर से 82 देशों से लगभग 1500 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए. जिफ आयोजन समिति ने रविवार को इनमें से जिफ के लिये 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में में 52 देशों की 182 फिल्मों को स्थान मिला है. 15 देशों से 28 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है. प्रथम सूची में जिफ का ये अब तक का सबसे बड़ा सलेक्शन है.  पिछले साल जिफ 2021 के लिए इस समय तक 80 देशों से 1484 फ़िल्में प्राप्त हुई थी जिनमें से 38 देशों की 161 फिल्मों का नॉमिनेशन हुआ था. जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 7 से 11 जनवरी 2022 तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ में होगा. हाल ही में विश्व भर से फिल्म मेकर्स ने जिफ को "विश्व का बेस्ट रिव्यूड फेस्टीवल" का खिताब दिया है. जिफ विश्व का चर्चित और फिक्शन फिल्म्स में सबसे बड़ा कॉम्पिटिटव फिल्म फेस्टीवल बनकर उभरा है.  जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़

राष्ट्रपति भवन में सर्वोच्च जैन साध्वी का हुआ मंगल उद्बोधन

चित्र
दिल्ली। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के व्यक्तिगत आमंत्रण पर जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी भारतगौरव गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी का मंगल आगमन दिनांक 14 नवम्बर 2021 को राष्ट्रपति भवन में हुआ। ससंघ राष्ट्रपति भवन में पधारीं पूज्य माताजी का साउथ कोर्ट के प्रवेश द्वार पर राष्ट्रपति महोदय के सचिव ने अभिवंदन किया। यहां 350 एकड़ में विकसित राष्ट्रपति भवन के विभिन्न विशेष स्थानों पर समस्त संघ को भ्रमण कराया गया, जिसमें अशोका हॉल, दरबार हॉल, मुग़ल गार्डन आदि स्थान शामिल रहे।  राष्ट्रपति महोदय ने उत्साह के साथ अपनी धर्मपत्नी प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद और पुत्री के साथ पूज्य माताजी को प्रणाम किया और अपने बैठक कक्ष में आमंत्रित कर लगभग 25 मिनट पूज्य माताजी एवं उनके साथ प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी व पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी से व्यक्तिगत चर्चा, वार्ता की। पूज्य माताजी के बैठने की व्यवस्था ससम्मान काष्ठ के तख़्त व सिंहासन पर की गयी। डॉ. जीवन प्रकाश जैन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति भवन के YDR हॉल में एक सामूहिक उद्बोधन सभा का आयोजन भी

द एम्प्लॉयर्स एसोसिशन ऑफ राजस्थान की ओर से बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड समारोह का हुआ आयोजन

चित्र
  जयपुर। होटल मैरियट में द एम्प्लॉयर्स एसोसिशन ऑफ राजस्थान की ओर से बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और विशिष्ठ अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, विशेष अतिथि राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव डॉ. केएल जैन ने प्रदेश की सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली इकाइयों के साथ  सबसे ज्यादा राजस्व और व्यवसाय अर्जित करने वाले उद्योगों और शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र की शीर्ष संस्थाओं के प्रमुखों को सम्मानित किया । समारोह की अध्यक्षता एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रेसिडेंट एन.के. जैन ने की। अतिथियों का स्वागत द एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सचिव एसके पाटनी, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ,  मुख्य सलाहकार ए के जैन ने  किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि भारतीय नौजवान हर देश में अपने प्रतिभाएं दिखा रहे हैं यह प्रतिभा देश के विकास के काम आनी चाहिए, खासतौर से आईटी सेक्टर में पूरी दुनिया हमारे नौजवानों की प्रतिभा का लोहा मानती है। राजस्थान में औद्योगिक विकास की समग्र संभावनाएं हैं ।यहां उद्योगों के लिए जमीन, पानी, रोड कनेक्ट