जयपुर समारोह 2021: शनिवार को अल्बर्ट हाॅल पर गुलाबो नाइट से होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज

जयपुर । जयपुर समारोह 2021 का आयोजन 18 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को शाम 7 बजे से अल्बर्ट हाॅल पर गुलाबो नाइट के आयोजन के साथ महिने भर चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा।

आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि शनिवार को शाम 7 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक अल्बर्ट हाॅल पर गुलाबो नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रख्यात कालबेलिया नृत्यागना गुलाबो के नेतृत्व में कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेगे। इस दौरान अलग-अलग कलाकारों के समूह कालबेलिया, चरी, गैर, चंग तथा तैरहतालि नृत्य प्रस्तुत करेगे।

जयपुर समारोह के तहत अलग-अलग तिथियों को कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जिनमें जवाहर कला केन्द्र में आयोजित होने वाला धमाल, दशहरा मैदान मानसरोवर में आयोजित किये जाने वाली म्यूजिकल,काॅमेडी नाइट, रोड़ शो तथा एक शाम निगम के नाम प्रमुख है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन