मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-3 के लिए जयपुर ऑडिशन 27 नवम्बर को द ब्लैक बॉक्स में होगें आयोजित

अनन्ता रिसोर्ट जयपुर में 31 दिसंबर 2021को होगा मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का ग्रैंड फिनाले

पार्टीसिपेन्ट से नहीं लिया जायेगा कोई शुल्क

प्रतिभागियों के साथ रियलिटी शो "कैटविला "भी किया जायेगा शूट

जयपुर। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के दो सीजन की अपार सफलता के बाद अब आर. के. इवेंट द्वारा देश के प्रख्यात रियल स्टेट समूह "रवि सुर्या ग्रुप" एवं "अनन्ता रिसोर्ट जयपुर" के सहयोग से इंडिया के बिगेस्ट ब्यूटी पीजेंट "मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-3" एवं रियलिटी शो कैटविला आयोजित किया जा रहा है। 

स्वस्थ नारी सशक्त नारी के ध्येय वाक्य के साथ देश भर से टॉप चुनिंदा प्रतिभागियों के साथ आयोजित इस नेशनल ब्यूटी पीजेंट का ग्रेंड फिनाले आगामी 31 दिसंबर 2021 को दिल्ली रोड़ जयपुर स्थित अनन्ता रिसोर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। ब्यूटी पेजेंट में  भाग लेने के लिए जयपुर में ऑडिशन इसी महीने शनिवार 27 नवम्बर को टोंक रोड स्थित होटल बेलाकासा के 'द ब्लैक बॉक्स' में सुबह 11 बजे से आयोजित किए जायेंगे जिसमें जयपुर सहित पूरे राजस्थान की टेलेन्टेड गर्ल्स भाग लें सकतीं हैं।

इंडियाग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि  वुमन्स एम्पावरमेंट एवं इंडियन ब्यूटी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ शुरू कि गये मिसएंडमिसेजकैटेगरीमेंहोनेवाले इस नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए देश भर से #रजिस्ट्रेशन_ लिए जा रहे हैं। प्रतिभागियों के टेलेंट को निखारने एवं उन्हें उच्च प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए पीजेंट को इस बार रियलिटी शो कैटविला के रूप में भी शूट किया जायेगा। जिसे बड़े चैनल पर वेब सीरीज के तौर पर 8 एपीसोड में प्रसारित किया जाएगा। रियलिटी शो कैटविला को डायरेक्ट कर रहे एक्टर मॉडल एवं फिल्म डायरेक्टर अकबर ख़ान ने बताया कि राजस्थान में मॉडलिंग के साथ एक्टिंग में अपना कैरियर बनाने वाली गर्ल्स के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है अपने टेलेंट को दुनिया को दिखाने का। पीजेंट में किसी भी प्रतिभागी से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।पेजेंट में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म www.indiaglam.org पर उपलब्ध हैं। जिस पर नि शुल्क रजिस्ट्रेशन करा कर  टैलेंटेड मॉडल्स अपनी दावेदारी पेश कर सकतीं हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए #मोबाइलनंबर_9829033530 पर एवं #वॉट्सअपनम्बर 8619189755 पर #सम्पर्ककरसकते_हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद चुनिंदा प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। सभी फाइनलिस्ट को नेशनल एवं  इंटरनेशनल ग्रुंमिग एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न ग्रुमिंग क्लासेज़ दी जाएगी। इस दरमियान टेलेंट राउंड, ड्रामा कॉमेडी, एक्सन, फिजिकल एक्टिविटीज, फिटनेस, स्पोर्ट्स आदि  के माध्यम से प्रतिभागियों के टेलेंट को परखा जाएगा एवं आवश्यकता अनुसार ग्रुम कर उन्हें फाइनल राउंड के मुकाबले के लिए तैयार किया जायेगा। जहां उन्हें न्यू ईयर 2022 की देश की पहली "मिस इंडिया ग्लैम-2022 एवं "मिसेज इंडिया ग्लैम-2022'  के ताज से नवाजा जाएगा तथा बहुत से प्राईजेस दिये जायेंगे।साथ ही देश के विभिन्न राज्यों के सब टाइटल्स भी इन्हीं फाइनलिस्टों को अपने अपने राज्य के हिसाब एवं परर्फोमेंस के आधार पर दिये जायेंगे। वहीं टेलेंटेड्  प्रतिभागियों को मूवीज़,म्यूजिक एलबम, टीवी सीरियल, बेवसीरीज् में चांस एवं फाइनलिस्ट के साथ 2022 का कैलेंडर भी शूट किया जायेगा। जिसे 2022 में लॉन्च किया जायेगा। ग्रेंड फिनाले में जाने माने फैशन डिजाइनर्स के कलेक्शन को शो-केस किया जायेगा।

इंडिया ग्लैम के संरक्षक एवं रवि सुर्या ग्रुप के चेयरमैन श्री रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस पीजेंट में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनन्ता रिसोर्ट एवं रविसुर्या ग्रुप सहित अनेकों उच्च लेवल के जॉब्स भी ऑफ़र किए जायेगें।

इंवेंट का पोस्टर लॉन्च क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष एवं रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप सिंह ने 'द ब्लैक बॉक्स क्लब" में ही आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर पवन टांक एवं कीर्ति टांक ने बताया कि मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 3 का ग्रेंड फिनाले 31 दिसंबर 2021 को पिंक सिटी जयपुर में ही दिल्ली रोड़ स्थित अनंता रिसोर्ट में भव्य रूप से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ किया जायेगा। जिसमें विनर्स को मिस एंड मिसेज इंडिया-2022 का क्राउन पहनाया जायेगा। रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस नेशनल लेवल के ब्यूटी पीजेंट में इस बार पहली बार ब्यूटी कॉन्टेस्ट के साथ रियलिटी शो भी केटविला के नाम से शूट किया जा रहा है जिसके जरिए पार्टीसिपेंट को अपना टेलेंट दुनिया को दिखाने का मौका मिलेगा। पीजेंट में पार्टीसिपेंट की एंट्री निशुल्क रहेगी। इस अवसर पर ब्लैक बॉक्स के ऑनर जे.पी. गुज़र, जी.एम. विकास चौधरी, डायरेक्टर हरीश तहलानी, शो को मैनेज कर रहे राइजिंग पेंशन के डायरेक्टर क्रितेश अग्रवाल, एम एम टी टॉप मोडल इंडिया 2021 विनर सोनाली यादव, अश्वाक शाह, फोटोग्राफी पार्टनर मुकेश कुमार सैनी,मिस इंडिया ग्लैम 2021 फाइनलिस्ट वरियता सिंह, डाक्टर अनुराधा, फैमस फैशन एस्ट्रोलोजर महावीर सोनी, के.पी. प्रोडक्शन के डायरेक्टर कपिल राज शर्मा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन