संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"महान वीरांगना अब्बक्का रानी" पुस्तक की प्रति प. पू. आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज के कर कमलों में भेंट की

चित्र
जयपुर। भट्टारकजी की नसियाँ में विराजमान प. पू. आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज के कर - कमलों में  सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर, लेखक एवं फिल्मकार महावीर कुमार सोनी ने अपनी पुस्तक "देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अब्बक्का रानी"  पुस्तक की प्रति भेंट की।

द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड का आयोजन शीघ्र | The Glamador Global Icon Awards to be held soon

चित्र
जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट की ओर से द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकॉन अवार्ड एवं प्राइड ऑफ भारत अवार्ड का आयोजन शीघ्र होने जा रहा है। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट के चीफ एडवाइजर डॉ. उत्तम वी. जैन एवं गठजोड़ फिल्म्स के सी.ई.ओ.  महावीर कुमार सोनी ने बताया कि गत माह इसके पोस्टर का विमोचन बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं फॉर्मर चीफ मिनिस्टर ऑफ राजस्थान श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने किया।  गठजोड़ फिल्म्स के चीफ एडवाइजर डॉ. उत्तम वी. जैन ने यह भी बताया कि इस अवार्ड आयोजन से किसी भी रूप में जुड़ने के लिए या इसमें भागीदारी के लिए देश एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातनाम महान हस्तियां उनसे सम्पर्क कर सकती है।

"जिफ इंडियन पैनोरमा" में 12 फुल लैंथ विभिन्न भारतीय भाषाई फिल्मों का चयन, 6 से 10 जनवरी के दौरान की जाएगी स्क्रीनिंग, दिए जाएंगे 12 अवार्ड

चित्र
जयपुर । जनवरी माह में  6  से  10  तारीख तक होने वाला पन्द्रहवां  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म  फैस्टिवल - जिफ इस बार कई मायनों में खास होगा। फैस्टिवल के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जिफ में इस बार इंडियन पैनोरमा की  12  फुल लैंथ विभिन्न भारतीय भाषाई फिल्मों का चयन किया गया है। ये पहला मौका है जब जिफ में कोरोना के दौरान और उसके बाद देश में बनी जिफ इंडियन पैनोरमा की  12  फिल्मों का अलग से चयन किया गया है। अब तक इंडियन फ़िल्में इंटरेनशनल कॉम्पिटिशन में हुआ करती थी. इनकी स्क्रीनिंग जनवरी में जयपुर में होने जा रहे पन्द्रहवें जिफ समारोह के दौरान आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल में की जाएगी।  इन  12  भारतीय फुल लैंथ फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग चिदम्बरम पालनीप्पन एल की मलयाली फिल्म ‘द वन ,  द मैनी विदिन वन’ ,  सौम्यजीत मजूमदार की बंगाली ,  इंगलिश और हिन्दी भषा की फिल्म ‘होमकमिंग’ ,  एम. पदमकुमार की तमिल भाषा की विज़िथिरन ,  गौतम रामचन्द्र की तमिल भाषा की गार्गी ,  गिरीश मोहिते की मराठी फिल्म ‘ताथ काना’ ,  राधाकृष्ण पार्थीबन की तमिल तेलगू फिल्म शेडो ऑफ दी नाइट ,  जोशी मैथ्यू की मलयाली नेस्ट ऑफ़ सोरोज ,  स

लीक से हटकर होगा पन्द्रहवां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल, फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा होगी कई नए आयोजनों की शुरूआत

जयपुर। गुलाबी नगर से शुरू होकर देश-दुनिया के सिनेमा फलक पर अपनी खास पहचान बनाने वाला जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’ अपनी स्थापना के पन्द्रहवें वर्ष का जष्न मनाने की तैयारी में है। जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस बार ये फैस्टिवल 6 से 10 जनवरी तक ऑफ लाइन मोड़ पर आयोजित किया जाएगा। इस बार का फैस्टिवल अब तक आयोजित हुए सभी उत्सवों से अलग होगा। इस दौरान फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा कई नए आयोजनों की शुरूआत होगी जिनके जरिए दुनिया भर के फिल्मकारों को वर्ल्ड सिनेमा समिट और ग्लोबल फिल्म टूरिज़्म के विकास के लिए ओपन डॉयलॉग करने का मौका मिलेगा। ये आयोजन होंगे पहली बार फैस्टिवल के प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा और निवेदिता शर्मा ने बताया कि इस बार वर्ल्ड सिनेमा समिट, ग्लोबल फिल्म टूरिज़्म समिट, इंडियन पैनोरमा और टॉर्च कैम्पेन जैसे आयोजन पहली बार शुरू किए जाएंगे इसके बाद ये आयोजन हर साल आयोजित किए जाएंगे। वर्ल्ड सिनेमा समिट और ग्लोबल फिल्म टूरिज़्म समिट जहां  देष-दुनिया के फिल्मकारों को इनसे जुड़ी फिल्मों के प्रचार, प्रसार और विकास के ओपन डॉयलॉग का मौका देगा वहीं इंडियन पैनोरमा में पहली

बाॅलीवुड में गोल्डन जुबली होने पर फ़िल्म निर्देशक के.सी. बोकाडिया का भव्य स्वागत

चित्र
जयपुर। भारत सरकार के लोक प्रसारक चैनल डी.डी. राजस्थान के "संवाद" कार्यक्रम के मंच पर  भारतीय सिनेमा में अपने 50 साल पूर्ण करने पर  आज जयपुर आए बाॅलीवुड सिनेमा के दिग्गज लेखक, निर्देशक और निर्माता के.सी. बोकाडिया का भव्य स्वागत किया गया।  राजस्थान राॅयलवुड फिल्म इण्डट्रीज की तरफ से दूरदर्शन केन्द्र निदेशक के कक्ष में निदेशक श्री लक्ष्मण व्यास और केंद्राध्यक्ष सतीश देपाल के नेतृत्व में साफा व शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।  राजस्थान में जन्में और सारी दुनिया में अपनी फिल्मों के माध्यम से राजस्थान की  पहचान बनाने वालें के.सी.बोकाडिया का राजस्थान के फ़िल्म जगत से ताल्लुक रखने वाले अभिनेताओं व कलाकारों ने भी स्वागत किया। बोकाड़िया जी के साथ ही काम करने वाले दर्जनों हिंदी व राजस्थानी फिल्मों एवं धारावाहिक में अभिनय कर चूकें  राजस्थान के ही लोकप्रिय अभिनेता राज जांगिड एवं फिल्म निर्देशक सुरेश मुदगल ने अपने पुराने दिनों को याद किया । इस अवसर पर दूरदर्शन के निदेशक लक्ष्मण व्यास, केंद्राध्यक्ष सतीश देपाल, दूरदर्शन प्रोड्यूसर राजकिशोर सक्सेना, दूरदर्शन प्रोड्यूसर वीरेन्द्र कुमार परिहार,

विभिन्न क्षेत्रों की 28 विभूतियों को मिला जीएलएफ एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022

चित्र
जयपुर। शहर के पंच सितारा होटल हिल्टन में गोल्डन लीफ फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्र की 28 हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सा रे गा मा पा के विनर मोहम्मद वकील द्वारा गणेश वंदना से की गई। समारोह के स्वागत भाषण का वाचन मिनी शर्मा द्वारा किया गया। सम्मानित होने वालों में शिक्षा जगत से डॉक्टर संजय पाराशर ,अंशु सुराणा ,अंकित गांधी ,चिकित्सा क्षेत्र से डॉक्टर जी एल शर्मा ,डॉक्टर रजनीश शर्मा, डॉ प्रियंका पाराशर, विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित मुकेश भारद्वाज, विधि क्षेत्र से चित्रा गोयल, मोटिवेशनल स्पीकर विष्णु पारीक, मीडिया जगत से लल्लू लाल शर्मा, गिरिराज अग्रवाल, मनोज माथुर, रेनू सिंह, कृपाशंकर ,रामस्वरूप रावतसरे, कला एवं संस्कृति संस्कृति क्षेत्र से पद्मश्री गुलाबो सपेरा, हेमजीत मालू,मोहम्मद वकील, मोहसिन खान, उद्योग जगत से रविंद्र प्रताप सिंह, सामाजिक एवं पर्यावरण क्षेत्र से सुधीर माथुर ,भवानी सिंह, कारगिल योद्धा कर्नल बालोठिया , वित्तीय क्षेत्र की हस्ती अमेरिका से पधारी साधना सिंह ,आईटी क्षेत्र से वेद खंडेलवाल ,फैशन एवं डिजाइनिंग क्षेत्र से इटली से पधारे नरेशांत शर्मा, विश

17वाँ सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट-2022 सम्पन्न

चित्र
जयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, जयपुर के तत्वावधान में 8 अक्टूबर, 2022 से 11 अक्टूबर, 2022 तक चले चार दिवसीय ‘17वें सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट-2022’ के भव्य समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस इंटर स्कूल खेल-टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2006 में श्री रवि जयपुरिया जी ने अपने पिताजी श्री सी. एल. जयपुरिया जी के समक्ष ही उनके सम्मान में की थी।  टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रो-वाईस चेयरपर्सन सुश्री देवयानी जयपुरिया उपस्थित थीं। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा पी. तनेजा ने उनका स्वागत किया और उनकी उपस्थिति को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणाप्रद बताया। इस समापन समारोह का प्रारंभ गणेश वंदना तथा नृत्य-प्रस्तुति से हुआ। विद्यालय की प्रो वाईस चेयरपर्सन सुश्री देवयानी जयपुरिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेलों के महत्त्व के बारे में बताते हुए छात्र-जीवन में खेलों की उपयोगिता को समझाया। इस टूर्नामेंट में फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, चेस, बास्केटबॉल आदि खेलों की विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाई गईं। इन प्रतियोगिताओं में सी.बी.एस.ई. से मान

निर्मला देवी सेवा संस्थान की तरफ से करवा चौथ के रंग पिया के संग का हुआ आयोजन

चित्र
जयपुर। निर्मला देवी सेवा संस्थान की ओर से "करवा चौथ के रंग पिया के संग" का यहाँ आयोजन हुआ। इस आयोजन में ड्रीम फाउंडर ललित कुमार राठौड़ और उनकी टीम साथ रही। यह कार्यक्रम वाहोवा पंजाबी समाज समिति में आयोजित हुआ, जिसमें  एक से बढ़कर एक पार्टिसीपेंट्स ने हिस्सा लिया। समारोह में निर्मला देवी सेवा संस्था की अध्यक्ष निर्मला देवी, राहुल सोनी चीफ सेक्रेटरी एवं बसंत कुमार जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।  कार्यक्रम में  मॉडल शनाया शर्मा, फिटनेस मॉडल मिसेज एशिया वर्ल्ड क्लासिक मीनू दहिया और शिखा शर्मा मिसेज इंडिया राजस्थान रॉयल ब्यूटी, डॉक्टर शालिनी माथुर, सोनू अग्रवाल, विमला सिसोदिया, सुमन शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। महेश उमरिया, दौलत शर्मा, मीना श्रीवास्तव, लता गोस्वामी, अनुष्का शर्मा, मीनाक्षी सैनी, संगीता चटवाल, आशा अरोड़ा, महावीर कुमार सोनी, प्रणव पारीख, नेहा सिंह, वीनू सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

मिस एंड मिसेज एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान अवार्ड शो हुआ आयोजित, 20 प्रतिभाओं को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने किया सम्मानित

चित्र
जयपुर। मिस एंड मिसेज एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान अवार्ड शो का आयोजन 8 अक्टूबर शनिवार को टोंक रोड स्थित होटल द ललित में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बॉलीवुड एक्टर हीरो नंबर वन गोविंदा मौजूद रहे। कार्यक्रम में 20 प्रतिभाओं को एक्टर गोविंदा ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मिस कैटेगरी में तन्वी यादव और मिसेज़  केटेगरी में डॉक्टर अर्चना पुरोहित विजेता रहे।  कार्यक्रम आयोजक सौरभ प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य यही है था की महिलाएं घरेलू कार्य से बाहर नहीं निकल पाती , इस तरह के आयोजन का उद्देश है कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से वे बाहर  निकले और वह अपने टैलेंट को पहचाने व उन्हें आगे जाकर बॉलीवुड में काम दिलाना है।  सौरभ प्रजापत ने बताया कि मिस एंड मिसेज एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान सीज़न 2 का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा। इस कार्यक्रम को देखते हुए महिलाओं में बड़ा उत्साह देखने को मिला है और अभी से एंट्री आना शुरु हो गई है। कार्यक्रम में डिफाइंड ग्रुप के डायरेक्टर राजपाल यादव व संदीप यादव का संपूर्ण सहयोग रहा । इस मौके पर मुकेश सेहीवाल  मोनू शर्म

तीन दिवसीय जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास 2022 का भव्य समापन

चित्र
जेकेजे ज्वैलर्स, रवि सूर्या ग्रुप, जेकेजे फैशन, वेल्निक, मन्दाकिनी साड़ीज, सिटीवाईप्स, टेरा ऐग्रो वायो टेक की सहभागिता से हुआ विशाल आयोजन जयपुर राइट्स के साथ विदेशी मेहमानों ने भी खूब खंनकाऐ डांडिया, झूम उठे गरबा डांस की मस्ती में युवक और युवतियां जयपुर। एक बार फिर से जयपुर झुम उठा दिल से.... गरबा नृत्य करते हजारों की संख्या में एक साथ जयपुर राइट्स ही नहीं वल्कि दूर दराज से आए प्रवासी भारतीय एवं विदेशी सैलानी। डांडिया लवर्स का डांडिया महारास के प्रति जबरदस्त क्रेज़ और म्यूजिक मस्ती यानी टोटल धमाल। दिलो में गज़ब का उत्साह, आनंद सब और सिर्फ डांडिया महारास की चर्चा। जी हां हम बात कर रहे हैं यहां वैशाली नगर में पिछले तीन दिनों से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े एवं सबसे भव्य जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास 2022 के आयोजन की जो कि बहुत ही शानदार और अपार जनसमूह की सहभागिता, महिला शक्ति के सम्मान के साथ संपन्न हुआ। मां नवदुर्गा के भव्य दरबार में महाआरती के साथ शुरू हुए इस आयोजन में हर दिन नौ कन्याओं का पूजन किया गया। गरबा की ताल और डांडिया की खनक से सम्पूर्ण माहौल गुंजायमान हो उठा मानो हर कोई पि

मान द वैल्यू फाउंडेशन के गैलोर में हुई राजस्थानी कला-संस्कृति और पारंपरिक तीज-त्योहारों से युवाओं को जोड़ने पर चर्चा

चित्र
जयपुर: राजस्थानी कला - संस्कृति और पारंपरिक तीज त्योहारों से युवा पीढ़ी को जोड़ने के उद्देश्य को लेकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से गैलोर - 2022 का आयोजन किया गया . इसमें मौजूदा वक्त में लुप्त होती जा रही राजस्थानी कला - संस्कृति और तीज त्योहारों पर चर्चा हुई . खास तौर पर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा हमारी कला-संस्कृति से जोड़ा गया। इस पर टॉक शो में आए सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे ।  फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ मनीषा सिंह ने बताया कि राजस्थानी कला - संस्कृति और तीज त्योंहार आपनी खासा पहचान रखते हैं , लेकिन पिछले कुछ सालों में युवा पीढ़ी आधुनिकता के इस दौर में कला - संस्कृति और तीज पारम्परिक त्योहारों से दूर होती जा रही है . आधुनिकता की इस चकाचौंध में लुप्त होती कला संस्कृति और युवाओं को इससे जोड़ने के लिए मान द वेल्यू फाउंडेशन पिछले 10 सालों से गैलोर सीरीज के ज़रिए अलग-अलग कार्यक्रम करता आ रहा है . इस वर्ष फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में यूथ ऑफ फेस बूँदी राजपरिवार की महारानी मयूराक्षी कुमारी ने कहा कि संयुक्त परिवार का विघटन ही युवा पीढ़ी को संस्कृ

भव्य आयोजन के साथ गौ सेवा को समर्पित किया गया सांगानेर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का जन्मदिवस, 11 बड़ी चारे की गाड़ियों को 11 गोशालाओ को समर्पित किया

चित्र
जयपुर। गुरुवार 6 अक्टूबर को सांगानेर में एक अनूठी पहल को हजारों लोगों,  सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं का भरपूर समर्थन देखने को मिला दरसल  सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज  ने अपना जन्मदिन इस बार लम्पी वायरस के प्रकोप को देखते हुए गौ सेवा को  समर्पित किया था इस मौके पर गुरुवार को न्यू सांगानेर रोड स्थित उनके  जनसेवा कार्यालय पर समर्थकों की भारी भीड़ नजर आयी। इस मौके पर भारद्वाज  ने अपने मोमेंटोज व स्मृति चिन्हों को नीलाम कर एकत्रित हई 5 .25 लाख  रुपय की राशि को गौ सेवा के लिए समर्पित किया। इसके अलावा भारद्वाज की  टीम ने कुल 11 बड़े चारे से भरे वाहनों में चारा भर क्षेत्र की विभिन्न  गोशालाओ में गायों के लिए दान किया व औषधि युक्त लड्डू भी बीमार गायों को  खिलाएं गए। भारद्वाज द्वारा की गई इस पहल में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा  लिया व गौ सेवा के लिए , लिए गए इस संकल्प को खूब समर्थन मिला। सांगानेर  निवासियों ने भारद्वाज के जन्मदिन पर उनसे मिलकर क्षेत्र में हुए विकास  के लिए उनका आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि इस बार सांगानेर क्षेत्र में  वर्षों से अटके विकास कार्

17वाँ सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट-2022

जयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, जयपुर की मेज़बानी में 8 अक्टूबर, 2022 से 11 अक्टूबर, 2022 तक चार दिवसीय ‘17वें सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट-2022’ का भव्य आयोजन किया जाएगा| इस इंटर स्कूल खेल-टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2006 में श्री रवि जयपुरिया जी ने अपने पिताजी श्री सी. एल. जयपुरिया जी के समक्ष ही उनके सम्मान में की थी | वर्तमान में विद्यालय की प्रो वाईस चेयरपर्सन सुश्री देवयानी जयपुरिया और विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अदिति मिसरा के नेतृत्व में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट से विद्यार्थियों में खेलों के प्रति लगाव और रुचि को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक होगा|  टूर्नामेंट में फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, चेस, बास्केटबॉल आदि खेलों की विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाई जाएँगी| इन प्रतियोगिताओं में सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त 35 से भी अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों की 120 टीम्स हिस्सा लेंगी| इस टूर्नामेंट का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा पी. तनेजा के द्वारा टूर्नामेंट के ध्वजारोहण और सभी खिलाड़ियों को खेल-सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाने के

एलएनजे भीलवाड़ा किंग्स इंडिया कैपिटल्स के साथ फाइनल मैच के लिए तैयार

चित्र
जयपुर। जयपुर के दर्शक राज्य की पसंदीदा एलएनजे भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट के फाइनल मैच के लिए तैयार हैं। पहले क्वालिफायर में इंडिया कैपिटल्स की निर्णायक जीत के बाद टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच बेहद रोचक होने वाला है। इस अवसर पर रीजू झुनझुनवाला, एलएनजे भीलवाड़ा किंग्स के मालिक ने कहा,  “ हम बेहद उत्सुक हैं कि हमारे प्लेयर्स लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मैच में खेलने जा रहे हैं। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। अब अपने होम ग्राउण्ड में स्थानीय प्रशंसकों के उत्साहवर्धन के साथ टूर्नामेन्ट में जीत के लिए तैयार हैं।” इरफान पठान, कैप्टन, एनएलजे भीलवाड़ा किंग्स ने कहा, “अब तक टीम के परफोर्मेन्स में से मैं बेहद खुश हूं, जिसके चलते हम लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गए हैं। इस आखिरी मैच को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं और अपने स्थानीय प्रशंसकों के सपोर्ट से अपने सर्वश्रेष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। अपने राज्य में, वो भी राजधानी जयपुर में जीतना निश्चित रूप से बेहद खास होगा।"

जेईसीआरसी के विद्यार्थियों के दिखे खिलखिलाते चेहरे, प्लेसमेंट फिएस्टा का हुआ आयोजन

चित्र
जयपुर। जेईसीआरसी में दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनियों में  चयनित पहले 500 विद्यार्थियों  के लिए प्लेसमेंट फिएस्टा का आयोजन हुआ | जेईसीआरसी हर साल प्लेसमेंट के अपने उत्कृष्ट नए  ट्रैक रिकॉर्ड बनाता हैं और इस साल भी नए रिकॉर्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं | 45 दिन में 24 कंपनियों ने 500 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिया हैं जो की एक गर्व की बात हैं और निश्चित हैं की दीपावली से पहले ये संख्या 1000 के पार हो जाएगी|  जयपुर में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने मल्टीनेशनल कंपनियों में अपना लोहा मनवाया हैं | इन कंपनियों ने स्टूडेंट्स को सिर्फ जॉब ऑफर ही नहीं करी हैं बल्कि अच्छा सैलरी पैकेज भी दिया हैं|  विद्यार्थियों को मिलने वाली प्लेसमेंट के औसत पैकेज में भी 35% -40% की वृद्धि हुई हैं | जॉब देने वाली कंपनियों में अमेजन, कैक्टस कम्युनिकेशन, सेलेबल, बिल डेस्क, हाईक एडु, ताज रामबाग, मेटाक्यूब, डैफोडिल, ऐसेंचर, एचडीएफसी लाइफ, जीनस, क्लाउड मेंटर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं| छात्रों को 44 लाख प्रतिवर्ष तक का सैलरी पैकेज ऑफर किया गया हैं|   यह जेईसीआरसी के टैलेंट पूल पर इंडस्ट्री का विश्वास हैं और यह इस

सिंगर सुयाश राय के गरबा गानों पर थिरके जयपुराइट्स, 1500 से अधिक लोगों ने डंडियों के नग्मों पर किया डांस

चित्र
जयपुर। 'ढोल बाजे..', 'नगाड़ा नगाड़ा..', 'उडी उडी जाए..' जैसे गानों पर जयपुर थिरकता दिखा। कुछ ऐसा ही नजारा था ढोलिडा रे फिज़ियो बॉलीवुड डांडिया नाइट्स का, क्लार्क्स आमेर में आयोजित हुए इस गरबा नाइट्स में जयपुराइट्स ने खूब मस्ती की।  इस शाम को यादगार बनाने के लिए एक्टर और सिंगर सुयाश राय और सिमरन चौधरी ने सभी डांस लवर्स को अपनी धुनों पर नचाया। कार्यक्रम के आयोजक कीर्ति शर्मा, संकल्प विधानी और नीतू भूत्रा ने कार्यक्रम में आए अतिथि स्वामी बाल मुकुंद आचार्य महाराज, विधायक रफीक खान, फोरम प्रेजिडेंट महावीर प्रताप, जेडी माहेश्वरी, दिनेश यादव और अनंत गोयल का स्वागत किया। इस भव्य गरबा महोत्सव में शहर से लगभग 1500 लोग एक साथ डांडिए की थिरकन पर कदम हिलाए।

राष्ट्रीय महामंत्री बन कर पहली बार जयपुर पहुँचे सुनील बंसल का किया अभिंनंदन

चित्र
जयपुर। राजस्थान से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री,भाजपा उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री रहे सुनील जी बंसल के राष्ट्रीय महामंत्री बन कर जयपुर आगमन पर प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में दुपट्टा पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया।मंगोड़ीवाला ने राजस्थान के प्रतिनिधि व युवाओं के सिरमौर सुनील बंसल जी के मनोनित करने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया।प्रवासी प्रकोष्ठ के राजू मंगोड़ीवाला ने विधार्थी परिषद के साथ बिताये संस्मरण याद करते हुये कहा कि अब भाजपा में आपके नेतृत्व में पूरे भारत वर्ष में प्रवासी राजस्थानियों के साथ भाजपा को मज़बूत करने का कार्य करेगे।इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव जी सक्सेना व प्रसिद्ध ज्वैलर्स तथा भाजपा नेता श्री सुनील जी कोठारी भी उपस्थित रहें।

जिफ के लिये 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी, 6 से 10 जनवरी 2023 को होने जा रहा है जिफ का भव्य आगाज़

चित्र
जयपुर। कोरोना महामारी के बाद विश्व भर से फिल्म मेकर्स का फिल्म निर्माण को लेकर काफी उत्साहित कर देने वाला माहौल है. ये ही वजह है की इस बार भी जिफ में फिल्म सब्मिशन और ननॉमिनेशन का दायरा बढ़ा है।  15वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2023 के लिए दुनिया भर से 82 देशों से लगभग 1530 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए. जिफ आयोजन समिति ने बुधवार  को इनमें से जिफ के लिये 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में में 40 देशों की 199 फिल्मों को स्थान मिला है. 18 देशों से 38 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है. प्रथम सूची में जिफ का ये अब तक का सबसे बड़ा सलेक्शन है. ये ही नहीं पहली बार तीन महीने पहले नॉमिनेटेड फिल्मों की सूची जारी की गयी. अब तक दो महीने पहले जारी की जाती थी।  पिछले साल जिफ 2022 के लिए इस समय तक 82 देशों से 1500 फ़िल्में प्राप्त हुई थी जिनमें से 52 देशों की 182 फिल्मों का नॉमिनेशन हुआ था।  जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 6 से 10 जनवरी 2023 तक ऑफलाइन मोड़ में होगा. जिफ विश्व का चर्चित और फिक्शन फिल्म्स में सबसे बड़ा कॉम्पि

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद प्रिन्सेस दिया कुमारी को महावीर कुमार सोनी ने "राष्ट्र निर्माण युग प्रवर्तक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार" की प्रति भेंट की 

चित्र
संग्रहनीय प्रकाशनों की श्रृंखला में "विश्व पटल पर कीर्तिमान भारत" होगा शीघ्र प्रकाशित जयपुर। l सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर, राइटर एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी ने "राष्ट्र निर्माण युग प्रवर्तक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार" शीर्षक से आर.एस.एस के संस्थापक डॉ केशराव बलिराम हेडगेवार जी पर प्रकाशित विशेषांक की प्रति यहां राजसमन्द सासंद एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री प्रिंसेस दिया कुमारी को भेंट की। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा एवं प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी पंकज जोशी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी युग पुरुष महापुरुषों एवं जन हितकारी विषयों पर कई प्रकाशन कर चुके हैं। जिसमें "देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अबबक्का रानी" शीर्षक से प्रकाशित उनकी पुस्तक एक अत्यन्त लोकप्रिय कृति है। इस पुस्तक के प्रकाशन से पूर्व रानी अबक्का के बारे में बहुत कम लोग जानते थे, यहां तक कि स्कूल कॉलेजों की पुस्तकों में भी रानी अबबक्का के इतिहास के बारे में पढ़ने में नहीं आता था। किन्तु श्री सोनी ने रानी के बारें में तथ