निर्मला देवी सेवा संस्थान की तरफ से करवा चौथ के रंग पिया के संग का हुआ आयोजन

जयपुर। निर्मला देवी सेवा संस्थान की ओर से "करवा चौथ के रंग पिया के संग" का यहाँ आयोजन हुआ। इस आयोजन में ड्रीम फाउंडर ललित कुमार राठौड़ और उनकी टीम साथ रही। यह कार्यक्रम वाहोवा पंजाबी समाज समिति में आयोजित हुआ, जिसमें  एक से बढ़कर एक पार्टिसीपेंट्स ने हिस्सा लिया। समारोह में निर्मला देवी सेवा संस्था की अध्यक्ष निर्मला देवी, राहुल सोनी चीफ सेक्रेटरी एवं बसंत कुमार जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। 
कार्यक्रम में  मॉडल शनाया शर्मा, फिटनेस मॉडल मिसेज एशिया वर्ल्ड क्लासिक मीनू दहिया और शिखा शर्मा मिसेज इंडिया राजस्थान रॉयल ब्यूटी, डॉक्टर शालिनी माथुर, सोनू अग्रवाल, विमला सिसोदिया, सुमन शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। महेश उमरिया, दौलत शर्मा, मीना श्रीवास्तव, लता गोस्वामी, अनुष्का शर्मा, मीनाक्षी सैनी, संगीता चटवाल, आशा अरोड़ा, महावीर कुमार सोनी, प्रणव पारीख, नेहा सिंह, वीनू सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन