बाॅलीवुड में गोल्डन जुबली होने पर फ़िल्म निर्देशक के.सी. बोकाडिया का भव्य स्वागत

जयपुर। भारत सरकार के लोक प्रसारक चैनल डी.डी. राजस्थान के "संवाद" कार्यक्रम के मंच पर  भारतीय सिनेमा में अपने 50 साल पूर्ण करने पर  आज जयपुर आए बाॅलीवुड सिनेमा के दिग्गज लेखक, निर्देशक और निर्माता के.सी. बोकाडिया का भव्य स्वागत किया गया। 

राजस्थान राॅयलवुड फिल्म इण्डट्रीज की तरफ से दूरदर्शन केन्द्र निदेशक के कक्ष में निदेशक श्री लक्ष्मण व्यास और केंद्राध्यक्ष सतीश देपाल के नेतृत्व में साफा व शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।  राजस्थान में जन्में और सारी दुनिया में अपनी फिल्मों के माध्यम से राजस्थान की  पहचान बनाने वालें के.सी.बोकाडिया का राजस्थान के फ़िल्म जगत से ताल्लुक रखने वाले अभिनेताओं व कलाकारों ने भी स्वागत किया। बोकाड़िया जी के साथ ही काम करने वाले दर्जनों हिंदी व राजस्थानी फिल्मों एवं धारावाहिक में अभिनय कर चूकें  राजस्थान के ही लोकप्रिय अभिनेता राज जांगिड एवं फिल्म निर्देशक सुरेश मुदगल ने अपने पुराने दिनों को याद किया । इस अवसर पर दूरदर्शन के निदेशक लक्ष्मण व्यास, केंद्राध्यक्ष सतीश देपाल, दूरदर्शन प्रोड्यूसर राजकिशोर सक्सेना, दूरदर्शन प्रोड्यूसर वीरेन्द्र कुमार परिहार, कृषि वैज्ञानिक एव एंकर  राजेश जांगिड , कला समीक्षक डॉ राजेश  कुमार व्यास , अमित बोकाडिया, फिल्म पत्रकार ईशा शर्मा, फ़िल्म समीक्षक अविनाश त्रिपाठी व कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन