मिस एंड मिसेज एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान अवार्ड शो हुआ आयोजित, 20 प्रतिभाओं को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने किया सम्मानित

जयपुर। मिस एंड मिसेज एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान अवार्ड शो का आयोजन 8 अक्टूबर शनिवार को टोंक रोड स्थित होटल द ललित में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बॉलीवुड एक्टर हीरो नंबर वन गोविंदा मौजूद रहे। कार्यक्रम में 20 प्रतिभाओं को एक्टर गोविंदा ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मिस कैटेगरी में तन्वी यादव और मिसेज़  केटेगरी में डॉक्टर अर्चना पुरोहित विजेता रहे। 

कार्यक्रम आयोजक सौरभ प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य यही है था की महिलाएं घरेलू कार्य से बाहर नहीं निकल पाती , इस तरह के आयोजन का उद्देश है कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से वे बाहर  निकले और वह अपने टैलेंट को पहचाने व उन्हें आगे जाकर बॉलीवुड में काम दिलाना है। 

सौरभ प्रजापत ने बताया कि मिस एंड मिसेज एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान सीज़न 2 का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा। इस कार्यक्रम को देखते हुए महिलाओं में बड़ा उत्साह देखने को मिला है और अभी से एंट्री आना शुरु हो गई है। कार्यक्रम में डिफाइंड ग्रुप के डायरेक्टर राजपाल यादव व संदीप यादव का संपूर्ण सहयोग रहा ।

इस मौके पर मुकेश सेहीवाल  मोनू शर्मा ,अनूप चौधरी संजय कुमावत , एडवोकेट ललित शर्मा मौजूद रहे, जिसका विशेष सहयोग के लिए आयोजक सौरभ प्रजापत ने आभार जताया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन