तीन दिवसीय जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास 2022 का भव्य समापन
जेकेजे ज्वैलर्स, रवि सूर्या ग्रुप, जेकेजे फैशन, वेल्निक, मन्दाकिनी साड़ीज, सिटीवाईप्स, टेरा ऐग्रो वायो टेक की सहभागिता से हुआ विशाल आयोजनजयपुर राइट्स के साथ विदेशी मेहमानों ने भी खूब खंनकाऐ डांडिया, झूम उठे गरबा डांस की मस्ती में युवक और युवतियां
जयपुर। एक बार फिर से जयपुर झुम उठा दिल से.... गरबा नृत्य करते हजारों की संख्या में एक साथ जयपुर राइट्स ही नहीं वल्कि दूर दराज से आए प्रवासी भारतीय एवं विदेशी सैलानी। डांडिया लवर्स का डांडिया महारास के प्रति जबरदस्त क्रेज़ और म्यूजिक मस्ती यानी टोटल धमाल। दिलो में गज़ब का उत्साह, आनंद सब और सिर्फ डांडिया महारास की चर्चा। जी हां हम बात कर रहे हैं यहां वैशाली नगर में पिछले तीन दिनों से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े एवं सबसे भव्य जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास 2022 के आयोजन की जो कि बहुत ही शानदार और अपार जनसमूह की सहभागिता, महिला शक्ति के सम्मान के साथ संपन्न हुआ।
मां नवदुर्गा के भव्य दरबार में महाआरती के साथ शुरू हुए इस आयोजन में हर दिन नौ कन्याओं का पूजन किया गया। गरबा की ताल और डांडिया की खनक से सम्पूर्ण माहौल गुंजायमान हो उठा मानो हर कोई पिछले दो सालों की कशक पूरा करना चाह रहा हो। म्यूजिक मस्ती और फूलऑन धमाल में कब तीन दिन निकल गये पता ही नही चला।
प्रथम दिन जहां राजस्थान के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी श्री बी एल सोनी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, नगर निगम ग्रेटर की मेयर शील धाबाई, पूर्व सांसद डाक्टर कर्ण सिंह यादव, राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र यादव, महिला अध्यक्ष कुशुम यादव, जेकेजे ज्वैलर्स के चैयरमैन राजकुमार मौसूण, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पोद्दार, रवि सूर्या ग्रुप के डायरेक्टर सूर्य प्रताप सिंह,एम डी राहुल सिंह, निगम समितियों के चैयरमैन प्रवीण यादव, अक्षत खुटेटा, निशांत सुरोलिया, जयपुर युवा यादव महासभा के अध्यक्ष मुकेश यादव, महिला अध्यक्ष कृष्णा यादव, योग गुरु ढाका जी, हेमलता शर्मा,समाज सेवी मनिष विजयवर्गीय, मधुसूदन शर्मा, युवा नेता रंजीत सोनी, कपिल खन्ना, ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,वहीं दूसरे दिन हिन्दी साहित्य अकादमी के चांसलर एंव प्रसिद्ध कानूनविद डाक्टर एच.सी. गणेशिया, स्वामी श्री बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज, पूर्व महोपौर मनोज भारद्वाज, कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज, जयपुर व्यापार मंडल एवं वैशाली नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिंह साचौरा, सिटीवाईप्स के चैयरमैन राजेश अग्रवाल तो तीसरे दिन सांवरिया सैठ के पुजारी महंत गोपाल जी महाराज, क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष एवं रवि सूर्या ग्रुप के चैयरमैन रविन्द्र प्रताप सिंह, फेमस वुमन लिडर राखी राठौर, एसीपी आलोक सैनी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर किशन जोगानी ने, समाजसेवी सत्य प्रकाश सोनी, रामाज कूर्तिज के चैयरमैन महावीर टेलर, मोहीत टेलर,सोहीत टेलर, कार्यक्रम में अपनी शिरकत से शोभा बढ़ाई।
डांडिया महारास के मंच पर सुपर मॉडल एक्ट्रेस आशी नूर, इंडिया ग्लैम स्टार 2022 डाक्टर मनप्रीत तनेजा, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल नेहा खन्ना, मिसेज इंडिया ग्लैम डाक्टर अनुराधा भारद्वाज, मिसेज इंडिया ग्लैम राजस्थान माधुरी दुर्गानी, मिसेज इंडिया ग्लेम फर्स्ट रनरअप 2021 प्रियंका शर्मा, मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान शेफाली टांक, सिमरन खिंची, वरियता सिंह, कशक शर्मा, मेकअप आर्टिस्ट मोहिनी गुप्ता, कृतिका जैमन आदि सुपर मॉडल्स ने अपनी खुबसूरती के जलवे बिखेरते हुए डांडिया एवं गरबा महोत्सव में खूब डांस किया और जमकर डांडिया खनकाऐं।
जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास 2022 के मुख्य सहयोगी जेकेजे ज्वैलर्स वैशाली नगर,टोक रोड़, मालवीय नगर एवं जेकेजे फेशन मालवीय नगर रहे ।वहीं प्रमुख सहयोगी रवि सूर्या ग्रुप, सूर्या रेजिडेंसी गांधी पथ वेस्ट वैशाली नगर, अनंता रिसोर्ट एण्ड स्पा दिल्ली रोड जयपुर, वेल्निक इंडिया लिमिटेड, मन्दाकिनी साड़ीज, सिटीवाईप्स, टेरा एग्रो वायो टेक, एस जी एम आउटडोर, रामाज् कुर्तिज रहें वहीं मिडिया पार्टनर भारत 24 न्यूज़ चैनल, फर्स्ट इंडिया इंग्लिश न्यूज पेपर, FM पार्टनर 93.5 रेड एफएम रहे। फोटोग्राफी पार्टनर वीनस फिल्म एवं गुप्ता फोटो स्टूडियो, महाआरती एवं कोरियोग्राफी नटराज डांस एकेडमी की डायरेक्टर सुनिता राज वर्मा द्वारा एसोशिऐशन अभय मुद्रा प्रोपर्टी बाजार, लाइट हाउस गांधी पथ वैशाली नगर, रॉयल बेकरी, आईवियर बुटीक,सनदीवो, राज मिडिया टाइम्स, राजस्थान टाइम्स, बिजनेस रेमेडीज, महादेव मोटर्स, मेकअप मोहिनी गुप्ता, फ़ूड कैशरी कैटर्स, मेनेजमेंट ए इन्फिनिटी टेक ऑवर, डांस पवन डांस ग्रुप, विनिंग वेगा, साउंड ऑडियो डॉट कॉम, क्रियेटिव ग्राफिक्स डिजाइनर हेक्सागोन,एलीडी इमेजिंग फिल्मस, इन्डो एडवरटाइजिंग कम्पनी, बोर्डर सिक्योरिटी, के पी प्रोडक्शन एसोसिएशन पार्टनर रहे।
डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक ने आयोजन की अपार सफलता के लिए सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। वहीं उत्कृष्ट कार्य क्षमता एवं सराहनीय श्रेष्ठ सहयोग के लिए इंडिया ग्लैम के सह डायरेक्टर एस.एल. गुप्ता, डांडिया महारास की मार्केटिंग हेड शिवानी चौहान, राहुल शर्मा, राकेश बंजारा,जीतू, हर्शित शर्मा, नटराजन डांस एकेडमी की डायरेक्टर सुनिता राज वर्मा, विनिंग वेगा की डायरेक्टर शमिता एवं अवनी शर्मा, ग्राउंड प्रभारी अनुराग रुणवाल, मैंंनेजमेंट हेड अनूप चौधरी,लविश्का राजावत, विकास रूद्र, नवनित, आशीष,ग्राफिक्स डिजाइनर कपिल पारिक, राहुल शर्मा, राज शर्मा, मेकअप आर्टिस्ट मोहिनी गुप्ता, मॉडल कशक, करिश्मा, मिडिया सहयोग कपिल पारिक आर जे रविन्द्र, नवल किशोर शर्मा, महावीर सोनी, ब्रजेश पाठक, बिज़नेस रेमेडीज जैन, जूजाराम, गजानंद, राजू, फेमस फोटो ग्राफर मुकेश सैनी, मोहित जैन, रॉयल बेकरी के ऑनर मुकेश यादव, सिंगर परफोर्मर साहिब सिंह कोहली, मधु भट्ट, सिमरन शर्मा, फूड पार्टनर रितु, अभिषेक अग्रवाल, सुरक्षा प्रहरी बॉर्डर सिक्योरिटी के सभी बाउंसर, कार्यक्रम सहभागी यादव महासभा के पदाधिकारियों एवं अन्य सभी सहयोगियों का सम्मान करते हुए आयोजक पवन टांक ने कहा कि इन सभी के अतुलनीय योगदान के बल पर ही हम एक बार फिर डांडिया महारास को ऐतिहासिक एवं भव्य बना पाने में सफल हो पाये है। तीन दिवसीय डांडिया महारास 2022 का सफल मंच संचालन एंकर अंकित खण्डेलवाल, एंकर रीत चौधरी एवं सिमरन ने बखूबी किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें