संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

“राष्ट्र गौरव अवार्ड” हेतु इसकी अधिकृत वेबसाईट www.rashtragauravaward.com का जयपुर जिला प्रमुख श्री मूल चंद मीणा ने किया लोकार्पण

चित्र
जयपुर| राष्ट्र गौरव अवार्ड, राजस्थान प्रदेश गौरव अवार्ड एवं अन्य जिला स्तरीय अवार्ड कार्यक्रम हेतु “राष्ट्र गौरव अवार्ड समारोह” की अधिकृत वेबसाईट  www.rashtragauravaward.com  का यहां जयपुर जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख मूल चंद मीणा ने लोकार्पण किया| इस अवसर पर इस कार्यक्रम की आयोजक संस्था – 1. “नागरिक कल्याण परिषद” के अध्यक्ष वीरेन्द्र गोदीका, एडवोकेट एवं आयोजक संस्था – 2. “इंटरनेशनल सेंटर सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एंड कल्चरल एक्टिविटीज” के अध्यक्ष ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी उपस्थित थे| सोनी एवं गोदीका ने अवार्ड कार्यक्रम के बारें में जिला प्रमुख श्री मीणा को विस्तार से बताया| श्री मीणा ने अवार्ड कार्यक्रम को एक सराहनीय प्रयास बताते हुए आयोजक गण को साधुवाद दिया| लोकार्पण के इस कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री हेमंत गोदीका, एडवोकेट श्री खेम चंद शर्मा आदि उपस्थित थे| लोकार्पण के इस अवसर पर श्री गोदीका एवं श्री सोनी ने सभी से अनुरोध किया कि अब अवार्ड हेतु कोई भी व्यक्ति इसकी उक्त वेबसाइट पर विजिट कर यथोचित जानकारी आदि के बादअवार्ड हेतु आवेदन कर सकता है, इस हे

कर्मचारियों नेताओं ने श्री डी. बी. गुप्ता को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति की बधाई दी

चित्र
जयपुर| राजस्थान संयुक्त कर्मचारी मजदूर महासंघ के अध्यक्ष महेश व्यास, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (प्रगतिशील) के अध्यक्ष मेघराज पंवार एवं पूर्व कर्मचारी नेता एवं ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने नव नियुक्त मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता को उनके कार्यालय में जाकर  दिनांक 1 मई को  ब्यूरोक्रेसी के सबसे  बड़े पद मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति की   बधाई   के साथ पदभार ग्रहण करने की हार्दिक शुभकामनाएं दी|   इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर, माला पहनाकर एवं शॉल ओढाकर उनका  अभिनंदन भी  किया।