संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चुनाव युद्ध की तरह है और यह युद्ध 2023 में सिर्फ जीतने के लिए लड़ेंगे और ऐसा जीतने के लिए लड़ेंगे कि आगे 50 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में अजर, अमर, अजेय, अभेद्य रहेः डॉ. सतीश पूनियां

चित्र
जयपुर। भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ इत्यादि प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया।  देश की पहली महिला आदिवासी श्रीमति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर भाजपा के सभी मोर्चों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेशभर से आभार पत्र लिखकर भेजे जा रहे हैं, इसी क्रम में  ओबीसी मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे अभिनंदन पत्र अभियान का डॉ. पूनियां ने आज शुभारंभ कर  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आभार पत्र लिखकर भेजा।  डॉ. पूनियां ने ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति बैठक के उदघाटन सत्र को संबोधित किया और तरूण चुघ ने समापन सत्र को संबोधित किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा इत्यादि भी मौजूद रहे।  डॉ. पूनियां ने कहा कि, 100 से अधिक अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों को मुख्यधारा में जोड़कर इज्जत और स्वाभिमान देने का काम भाजपा ओबीसी मोर्चा ने राजस्थान में करके दिखाया है, इसके लिए राजस्थान ओबीसी मोर्चा टीम को बधाई देता

अब जयपुर से भी निकलेगी मिताली राज, बेटी प्रीमियर लीग 2022 का हुआ ट्रॉफी लॉन्च

चित्र
जयपुर। देश में क्रिकेट धर्म है और इस पर पुरूषों का एकाधिक माना जाता है, लेकिन मिताली राज जेसी महिला क्रिकेटर ने इस सोच को बदला है और ये ही कारण है, कि महिलाएं इस खेल में आगे आई है। अब इनको जयपुर में भी मंच मिलेगा। एसे में बेटियों को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण व समानता का संदेश देने के उद्देश्य से 2 से 4 सितंबर 2022 को जयपुर में बेटियां चौके छक्के लगाएगी। निशुल्क हिस्सा लेंगी बेटियां: इसके लिए जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में बेटी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान की कोई भी बेटी निशुल्क हिस्सा ले सकती है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी बनाएंगी उत्साह:  कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा है। कार्यक्रम का आयोजन राईसा इवेंट के द्वारा किया जा रहा है। आयोजक अमित बुकाडीया और रमेश सरडा ने बताया की कार्यक्रम में 6 टीम भाग लेगी, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर का निशुल्क प्रशिक्षण देकर खिलाया जाएगा। नाम हैं खास:  टीम के नाम सामाजिक जागरूकता देने वाले हैं जोकि क्रमशः बेटी, सुरक्षा, शिक्षा

30 जुलाई को जवाहरकला केंद्र से गांधी सर्किल तक होगी दिव्यांगजन मैराथन दौड़

चित्र
जयपुर। सृष्टि द वुमन्स क्लब की ओर से दिव्यांगजन मैराथन दौड़ "हौसलों की उड़ान" का आयोजन 30 जुलाई को होगा। सृष्टि क्लब की अध्यक्ष मधु सोनी ने बताया इस आयोजन में 100 से अधिक दिव्यांगजन भाग लेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ जवाहर कला केंद्र के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर गांधी सर्किल का राउंड करेगी। इसके पश्चात जेकेके के रंगायन सभागार में दिव्यांगजन सांस्कृतिक प्रस्तुति भी देंगे, जिसमें दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रत्येक दिव्यांगजन प्रतिभागी को स्पेशल किट सामग्री सहित भेंट स्वरूप दी जाएगी। सोनी ने बताया की गत सप्ताह इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन डीसीपी सुनीता मीणा, डीसीपी ईस्ट डॉ. राजीव पचार, राजलक्ष्मी डिप्टी गोपालपुरा थाना, महावीर टेलर, सोहित टेलर, कमलेश सोनी, महावीर कुमार सोनी, रेणु खुराना, कुलदीप गुप्ता, सुनीता सोनी, अवधेश, मोहित शर्मा, हेमंत भाई गोयल, राज शर्मा, सपना पाठक, संजीव, नरेंद्र कुमार जैन, राजेन्द्र शर्मा, बसंत जैन एवं सृष्टि क्लब सदस्यों द्वारा पोस्टर विमोचन किया

पिंक सिटी जयपुर में विश्व शान्तिरैली का फ़्लैग-ऑफ़ का कार्यक्रम में आयोजित हुआ

चित्र
जयपुर। पिंक सिटी जयपुर में विश्व शान्तिरैली का फ़्लैग-ऑफ़ का कार्यक्रम होटेल क्लार्क्स आमेर में आयोजित किया गया, यह रैली 20 दिन में 5 राज्यों 3 केंद्र शासित प्रदेशों में होकर यह रैली जयपुर पहुँची। सृजन द स्पार्क जयपुर के प्रेसिडेंट राजेश नवलखा, सचिव राजीव बांगड, राजू मगोडीवाला,प्रमोद दरड़ा,संदीप नवलखा,राजीव निगोतिया ने शान्तिरैली को इस अभूतपूर्व कार्य  के लिए एक प्रशस्ति पत्र भेंट किया।  तथा इस संस्था के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश ढड्डा,राकेश गुप्ता,अजय पालेचा, राजीव सिंघवी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और टीम का फ़्लैग ऑफ़ करके उनको आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं।  विश्व शांति के संदेश देने के लिए अहमदाबाद के गांधी आश्रम से 1 जुलाई को निकली रैली पाकिस्तान सीमा  और चीन सीमा तक संदेश देते हुए 18 जुलाई को जयपुर  पहुंची, सृजन द स्पार्क के सदस्यों ने रैली के सभी सदस्यों को बधाई दीं साथ ही साथ उनके इस जज़्बे के लिए उनका अभिवादन किया। इस मौके पर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के मैनेजिग ट्रस्टी बीएम सूद ने कहा कि इस रैली को शुरू करने का हमारा एकमात्र मकसद दुनिया में शांति क़ायम रखने का संदेश फैलाना

राजस्थान में स्वच्छ व शुचिता युक्त राजनीतिक अभियान की शुरुआत “ नई सोच नया - राजस्थान “ मंच से आह्वान

चित्र
जयपुर। जयपुर के होटल ग्रैंड में सभी नवनियुक्त ज़िला प्रभारियों एवं कोर कमेटी के सदस्यों की सभा आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता प. दीनदयाल मंच की संस्थापक मधु शर्मा ने की,मंच पर चितौड़गढ़ से आए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झँवर, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विनोद शुक्ला, एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष एन. के . जैन , संयोजक राजेंद्र शर्मा, आल राजस्थान दुकानदार महासंघ के अध्यक्ष किशोर टाँकव संचालक मंडल के सदस्य बसंत जैन मौजूद रहे।  मंच का संचालन करते हुए ईएआर के अध्यक्ष एन. के. जैन ने कहा की राजस्थान की राजनीति अब एक नयी करवट ले रही है और इसको स्वच्छ व भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए उद्योग, व्यापार व सामाजिक मंचों को एकजुट होकर नए प्रतिनिधियों को तैयार करना पड़ेगा और इसकी मज़बूत पहल आज हमने कर दो है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मधु शर्मा ने कहा की हमें प. दीनदयाल उपाध्याय जी के चिंतन को राजनीति की पाठशाला के माध्यम से राजनैतिक क्षेत्र का प्रख्यात चेहरा बनाना है।  आल राजस्थान दुकानदार महासंघ के किशोर टाँक ने कहा की व्यापारिक ताक़तों को सिर्फ़ चंदा व टेक्स देने तक सीमित नहीं रहना है बल्कि अब राजनी

जयपुर मॉडल इंडिया 2022 मुकाबले के लिए जयपुर मॉडल्स ने दिखाया मॉडलिंग टेलेंट

चित्र
जयपुर। प्रोफेशनल मॉडलिंग के सबसे बड़े मुकाबले जयपुर मॉडल इंडिया 2022  के लिए मॉडल्स को ग्रूम करने और उनके मॉडलिंग टेलेंट को डवलप करने का सिलसिला जारी है इंडियन फैशन इंडस्ट्री के इस महामुकाबले की कई एक्टिविटीज शहर की अलग अलग लोकेशंस पर आयोजित करवाई जा रही है इसी क्रम में जयपुर मॉडल्स ने बॉडीकॉन ट्रेंड शूट किया जिसे वाइट बेकग्राउंड पर ब्लैक और केजुअल थीम पर  बॉडी-हगिंग सिल्हूट के साथ इंटरनेशनल पोजेज से एक्सप्लोर किया। ट्रेंडिंग में चल रहे बॉडीकॉन शूट में ब्लैक ड्रेस के साथ मॉडल्स ने बहुत ही यूनिक स्टाइलिंग की हुई थी । साथ ही हेयर स्टाइल की बात करें, तो मॉडल्स ने स्ट्रेट और कल्स के साथ हाई साइड ब्रैड बनाई हुई थी। वहीं ​​उनके मेकअप की बात करे तो उन्होंने बोल्ड नेचुरल लिप्स, शार्प आईलाइनर और बीमिंग हाइलाइटर के साथ एक ड्यूई बेस लगाया हुआ था हैंगिंग ईयरिंग्स उनके लुक को और भी हाइलाइट कर रहे थे। जयपुर मॉडल इंडिया के इस बॉडीकॉन शूट में विनय कुमावत,भूरिश्रवा कनोडिया,दामिनी चौधरी,लक्षिता जैन , इशिता शर्मा ,मोनिशा चौहान,जाह्नवी वर्मा, मोनिका चौधरी ने पार्टिसिपेट किया शूट मैन

राज्य सरकार ने जैन मुनि विशुद्ध सागर को दिया राज्य अतिथि का दर्जा

चित्र
रायपुर/कबीरधाम (वीएनएस)। दिगंबर जैन आचार्य मुनि श्रेष्ठ विशुद्ध सागर महाराज का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर मंगल प्रवेश 2 जुलाई को कवर्धा जिले के धपईपानी बॉर्डर पर हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर तथा अनिल जैन सदस्य छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के सहयोग से आचार्य विशुद्ध सागर के छत्तीसगढ़ संपूर्ण प्रवास पर उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इस संबंध में राज्य शिष्टाचार अधिकारी ने कबीरधाम कलेक्टर और एसपी को उनके आगमन-भ्रमण के दौरान सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश मोदी ने समाज की ओर से मुख्यमंत्री बघेल व कैबिनेट मंत्री अकबर का आभार व्यक्त किया है, और आशा की है कि धर्म के क्षेत्र में आपका हमेशा सहयोग प्राप्त होता रहेगा।