जयपुर मॉडल इंडिया 2022 मुकाबले के लिए जयपुर मॉडल्स ने दिखाया मॉडलिंग टेलेंट

जयपुर। प्रोफेशनल मॉडलिंग के सबसे बड़े मुकाबले जयपुर मॉडल इंडिया 2022  के लिए मॉडल्स को ग्रूम करने और उनके मॉडलिंग टेलेंट को डवलप करने का सिलसिला जारी है इंडियन फैशन इंडस्ट्री के इस महामुकाबले की कई एक्टिविटीज शहर की अलग अलग लोकेशंस पर आयोजित करवाई जा रही है इसी क्रम में जयपुर मॉडल्स ने बॉडीकॉन ट्रेंड शूट किया जिसे वाइट बेकग्राउंड पर ब्लैक और केजुअल थीम पर  बॉडी-हगिंग सिल्हूट के साथ इंटरनेशनल पोजेज से एक्सप्लोर किया।
ट्रेंडिंग में चल रहे बॉडीकॉन शूट में ब्लैक ड्रेस के साथ मॉडल्स ने बहुत ही यूनिक स्टाइलिंग की हुई थी । साथ ही हेयर स्टाइल की बात करें, तो मॉडल्स ने स्ट्रेट और कल्स के साथ हाई साइड ब्रैड बनाई हुई थी। वहीं ​​उनके मेकअप की बात करे तो उन्होंने बोल्ड नेचुरल लिप्स, शार्प आईलाइनर और बीमिंग हाइलाइटर के साथ एक ड्यूई बेस लगाया हुआ था हैंगिंग ईयरिंग्स उनके लुक को और भी हाइलाइट कर रहे थे।
जयपुर मॉडल इंडिया के इस बॉडीकॉन शूट में विनय कुमावत,भूरिश्रवा कनोडिया,दामिनी चौधरी,लक्षिता जैन , इशिता शर्मा ,मोनिशा चौहान,जाह्नवी वर्मा, मोनिका चौधरी ने पार्टिसिपेट किया शूट मैनेजमेंट अक्षिमा मल्ला ने किया फोटोशूट सुहान खान और चार्ली ने किया आपको बता दे जयपुर मॉडल इंडिया 2022 के ऑनलाइन ऑडिशन में देशभर के प्रतिभागी भाग ले सकते है इसके लिए www.jaipurmodel.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते है इंस्टाग्राम पर @Jaipur_model14 पर जुड़ सकते है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन

अनंता मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम सीज़न-6 के 89 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों के लिए प्रोमो फोटो एवं विडियो शूट रखा गया