राज्य सरकार ने जैन मुनि विशुद्ध सागर को दिया राज्य अतिथि का दर्जा

रायपुर/कबीरधाम (वीएनएस)। दिगंबर जैन आचार्य मुनि श्रेष्ठ विशुद्ध सागर महाराज का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर मंगल प्रवेश 2 जुलाई को कवर्धा जिले के धपईपानी बॉर्डर पर हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर तथा अनिल जैन सदस्य छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के सहयोग से आचार्य विशुद्ध सागर के छत्तीसगढ़ संपूर्ण प्रवास पर उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इस संबंध में राज्य शिष्टाचार अधिकारी ने कबीरधाम कलेक्टर और एसपी को उनके आगमन-भ्रमण के दौरान सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश मोदी ने समाज की ओर से मुख्यमंत्री बघेल व कैबिनेट मंत्री अकबर का आभार व्यक्त किया है, और आशा की है कि धर्म के क्षेत्र में आपका हमेशा सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन