30 जुलाई को जवाहरकला केंद्र से गांधी सर्किल तक होगी दिव्यांगजन मैराथन दौड़

जयपुर। सृष्टि द वुमन्स क्लब की ओर से दिव्यांगजन मैराथन दौड़ "हौसलों की उड़ान" का आयोजन 30 जुलाई को होगा। सृष्टि क्लब की अध्यक्ष मधु सोनी ने बताया इस आयोजन में 100 से अधिक दिव्यांगजन भाग लेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ जवाहर कला केंद्र के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर गांधी सर्किल का राउंड करेगी। इसके पश्चात जेकेके के रंगायन सभागार में दिव्यांगजन सांस्कृतिक प्रस्तुति भी देंगे, जिसमें दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रत्येक दिव्यांगजन प्रतिभागी को स्पेशल किट सामग्री सहित भेंट स्वरूप दी जाएगी। सोनी ने बताया की गत सप्ताह इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन डीसीपी सुनीता मीणा, डीसीपी ईस्ट डॉ. राजीव पचार, राजलक्ष्मी डिप्टी गोपालपुरा थाना, महावीर टेलर, सोहित टेलर, कमलेश सोनी, महावीर कुमार सोनी, रेणु खुराना, कुलदीप गुप्ता, सुनीता सोनी, अवधेश, मोहित शर्मा, हेमंत भाई गोयल, राज शर्मा, सपना पाठक, संजीव, नरेंद्र कुमार जैन, राजेन्द्र शर्मा, बसंत जैन एवं सृष्टि क्लब सदस्यों द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समन्वय वाणी प्रकाशन के 44 वें साल पर जैन पत्रकारिता गोष्ठी सम्पन्न

बर्ड फ्रीडम कैंपेन की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा रहे मौजूद