संदेश

अक्तूबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक संघ का गठन - श्री निर्मल सौगानी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महावीर कुमार सोनी राष्ट्रीय संयोजक बने

चित्र
जयपुर। पत्रकारों एवं लेखकों के हितों के साथ उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करने के लिए विजयदशमी के पावन अवसर पर "अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक" संघ के नाम से पत्रकारों के लिए एक नए मंच का गठन किया गया। इस मंच के गठन को लेकर पूर्व में कई बार आज की सभा में उपस्थित पत्रकारों एवं लेखकों की आपसी चर्चाओं एवं दूरभाष वार्ताओं के बाद इसे गठन करने के लिए क ल विजयदशमी का दिन तय किया गया था। भारत गौरव श्री निर्मल सौगानी के जयपुर में केशवनगर स्थित कार्यालय परिसर में रात्रि 8 बजे इस गठन को अंतिम रूप प्रदान किया गया। इस मंच के उद्देश्यों एवं नाम आदि को लेकर काफी देर आपस में चर्चा के बाद इस संघ का नाम सर्वसम्मति से "अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक संघ" रखने की घोषणा की गई। मंच के गठन के लिए काफी समय से प्रयासरत वरिष्ठ पत्रकार श्री महावीर कुमार सोनी ने उपस्थित लोगों के समक्ष श्री निर्मल सौगानी को इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, उपस्थित सभी लोगो ने हाथ उठाकर हर्ष के साथ इसके लिए सहमति प्रदान की, इस प्रकार निर्मल सौगानी सर्व सम्मति से इस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष

हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अद्भुत एवं सराहनीय कदम के रूप में "स्वच्छ भारत अभियान"

चित्र
हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अद्भुत एवं सराहनीय कदम के रूप में दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को "स्वच्छ भारत अभियान" के रूप में राष्ट्र एवं अत्यंत जनहितकारी यह महाअभियान प्रारम्भ किया था. माननीय प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय ऐसा था जिसकी जितनी तारीफ़ की जावे, उतनी ही कम है. हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र ने इस अभियान के प्रति जागरूकता लाने और ज्यादा से ज्यादा इसको गति मिले, इस उद्देश्य से इस अभियान पर विशेष सामग्री देते हुए उसी समय गठजोड़ का यह विशेष अंक प्रकाशित किया था. इस अंक में जन हितकारी इस अभियान के अलावा अन्य जन हितकारी विभिन्न विषयों पर भी महत्वपूर्ण एवं रोचक सामग्री प्रकाशित की थी. इस अभियान को शुरू हुए आज दो वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, अभियान के प्रति जागरूकता लाने एवं गठजोड़ के इस दिशा में तत्काल किए गए प्रयासों की जानकारी देने की दृष्टि से आज के दिन यह संग्रहनीय अंक आपकी सेवामें प्रेषित है. gathjodnews@gmail.com पूर्ण मैगज़ीन को देखने के लिए लिंक पर विजिट करे :- https://www.facebook.com/gathjod/

लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का आज के दिवस राष्ट्र एवं जनहित में उठाया गया एक अत्यंत सराहनीय कदम "स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत"

चित्र
स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता लाकर इसको अधिकाधिक गति मिले, की दृष्टि से इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एंड कल्चरल एक्टिविटीज ट्रस्ट, गठजोड़ एवं विभिन्न सगठनों के संयुक्त तत्वावधान में उक्त अभियान पर प्रेरणादायी सामग्री समाविष्ट करते हुए एक पोस्टर, उक्त अभियान शुरू होने के कुछ समय बाद जारी किया गया था, इसके क ुछ दिनों पश्चात माननीय राज्यपाल, राजस्थान श्रीमान कल्याण सिंह जी एक कार्यक्रम में, इसका अवलोकन करने के बाद इस पोस्टर के साथ, इस अवसर पर साथ में उक्त ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी एवं गठजोड़ के मानद संपादक हेमंत गोदिका. उक्त अभियान शुरू होकर चलते हुए इसको दो वर्ष पूर्ण होकरआज तीसरा वर्ष शुरू हो गया है, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री एवं जन नेता स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की आज पावन जयंती अवसर पर उनको नमन करते हुए यह सुखद पल आपके साथ शेयर कर रहे है |