अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक संघ का गठन - श्री निर्मल सौगानी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महावीर कुमार सोनी राष्ट्रीय संयोजक बने

जयपुर। पत्रकारों एवं लेखकों के हितों के साथ उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करने के लिए विजयदशमी के पावन अवसर पर "अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक" संघ के नाम से पत्रकारों के लिए एक नए मंच का गठन किया गया। इस मंच के गठन को लेकर पूर्व में कई बार आज की सभा में उपस्थित पत्रकारों एवं लेखकों की आपसी चर्चाओं एवं दूरभाष वार्ताओं के बाद इसे गठन करने के लिए कल विजयदशमी का दिन तय किया गया था। भारत गौरव श्री निर्मल सौगानी के जयपुर में केशवनगर स्थित कार्यालय परिसर में रात्रि 8 बजे इस गठन को अंतिम रूप प्रदान किया गया। इस मंच के उद्देश्यों एवं नाम आदि को लेकर काफी देर आपस में चर्चा के बाद इस संघ का नाम सर्वसम्मति से "अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक संघ" रखने की घोषणा की गई। मंच के गठन के लिए काफी समय से प्रयासरत वरिष्ठ पत्रकार श्री महावीर कुमार सोनी ने उपस्थित लोगों के समक्ष श्री निर्मल सौगानी को इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, उपस्थित सभी लोगो ने हाथ उठाकर हर्ष के साथ इसके लिए सहमति प्रदान की, इस प्रकार निर्मल सौगानी सर्व सम्मति से इस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, इसके बाद स्वतन्त्र पत्रकार श्रीमती नीलम जैन ने इस मंच के राष्ट्रीय संयोजक के लिए सरकारी तन्त्र द्वैमासिक पत्रिका के प्रधान संपादक श्री महावीर कुमार सोनी का नाम प्रस्तावित किया, सभी ने हाथ उठाकर हर्ष की ध्वनि के साथ इस पर सहमति व्यक्त की, इस प्रकार श्री सोनी सर्व सम्मति से इसके राष्ट्रीय संयोजक चुने गए। वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त गोदीका ने मंच की उद्देश्य एवं कार्य व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रस्ताव रखा कि इस मंच को श्री सौगानी एवं श्री सोनी संयुक्त रूप से नेतृत्व प्रदान करेंगे, दोनों की सहमति से ही मंच के लिए अन्य पदों का मनोनयन एवं अन्य सभी प्रमुख निर्णय लिए जाएंगे, संघ को तीव्र गति प्रदान करने के लिए इस संघ का एक मुखपत्र भी अति शीघ्र शुरू किया जाएगा, संबंधी प्रस्ताव रखे, उपस्थित लोगो से इस सम्बन्ध में हाथ उठाकर मत की अपेक्षा की गई, सभी ने श्री गोदीका के उक्त प्रस्ताव पर हाथ उठाकर सर्व सम्मति व्यक्त की और गठन को उक्त रूप में मंजूरी दी गई।
उपस्थित सभी लोगों ने मंच में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए एक दूसरे को बधाई देते हुए श्री निर्मल सौगानी एवं श्री महावीर कुमार सोनी को इस नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि दोनों ही व्यक्ति वरिष्ठ पत्रकार के साथ कुशल नेतृत्वकर्ता एवं सामाजिक नेता है, अतः हम पूरी आशा करते है कि दोनों का संयुक्त नेतृत्व भारत के पत्रकारों एवं लेखकगणों के हितों के लिए अधिक से अधिक कार्य करने में सफल होगा।
गठन के इस कार्यक्रम के अंत में श्री सौगानी एवं श्री सोनी ने संयुक्त रूप से समाजसेवी गतिविधियों में सहयोगी होने संबंधी प्रेरणा देने वाले एक पोस्टर का लोकार्पण किया।⁠⁠⁠⁠

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन