संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर के ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी की भविष्यवाणी हुई सच, "आर्यन को इस बार जमानत मिल जाएगी", यह की थी भविष्यवाणी | Bombay High Court grants bail to Aryan Khan

चित्र
जयपुर। सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से आज जमानत मिल गई है। अलग अलग स्तर पर कयास लगाए जा रहे थे कि क्या उनकी दीपावली जेल में ही बीतेगी या वे जमानत पर बाहर आ सकेंगे। पिछले कई हफ्तों में यह मामला हर स्तर पर विशेष चर्चा में था। इस सुनवाई में भी उनको जमानत मिलेगी या नहीं, इस पर लोग अपने अनुमान व्यक्त कर रहे थे। न्यूज़ चैनल पर भी ज्योतिषी अपनी अपनी बात कह रहे थे। इसी को लेकर जयपुर के ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने दिनांक 26 अक्टूबर को बनाई गई प्रश्न कुंडली के आधार पर उस दिन यह भविष्यवाणी की थी कि उनको  27 अक्टूबर को जमानत मिल जाएगी।  27 अक्टूबर को चल रही सुनवाई में आज उनको जमानत मिल गई है, इस प्रकार ज्योतिर्विद महावीर सोनी की भविष्यवाणी एक बार फिर से सच साबित हुई है।

पंचायतीराज विभाग के निदेशक ने टोंक जिले की ग्राम पंचायत ललवाड़ी का किया दौरा, प्रशासन गांवो के संग अभियान से आमजन को मिल रही है राहत

चित्र
जयपुर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत मंगलवार को टोंक जिले की निवाई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ललवाडी में आयोजित शिविर का पंचायतीराज विभाग के निदेशक डॉ. घनश्याम ने निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करवाया जिससे उपस्थित ग्रामीण बहुत खुश एवं संतुष्ट नजर आए।   शिविर में जारी किए गए 201 पट्टे शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत 201 आवासीय पट्टे जारी किए गए। जिनमें 10 पट्टे घुमंतू जाति (सांसी) को प्रदान किए गए। साथ ही मनरेगा जॉब कार्ड 14, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 15, पेंशन पीपीओ 28 स्वीकृत किए गए। व्यक्तिगत लाभ के 5 आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा नाम शुद्धिकरण, नामान्तकरण आदि कार्य सम्पन्न किए गए। पंचायती राज निदेशक द्वारा ग्राम पंचायत मुण्डिया में निर्माणाधीन मॉडल तालाब के सौंदयकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मॉडल तालाब की सुरक्षा दीवार की गुुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। ग्राम पंचायत बिडोली के ग्राम अहमदपुरा केथुनिया में मॉडल चारागाह विकास तथा नर्सरी विकास कार्य का अवलोकन कि

ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस वेलनेस क्लब "लॉन्जीविटी" का हुआ उद्घाटन

चित्र
जयपुर|  जयपुर स्थित रेडिसन ब्लू होटल में आज   लॉन्जीविटी  वेलनेस   क्लब लांच किया गया ।  लॉन्जीविटी  का मतलब होता है दीर्घायु ,लम्बी उम्र होना और यही इस क्लब की स्थापना का मूल उद्देश्य है।  लम्बी उम्र पाने के लिए जरुरी है कैंसर , थाइरॉइड , डाइबिटीज़ , ब्लड प्रेशर से बचाव।  जिन्हें हम लाइफ स्टाइल डिजीज मान कर स्वीकार करने लग जाते है लेकिन स्वास्थ के आठ आयामों के बारे में जागरूक होना जरुरी है और इसमें मदद करते है क़्वालिफ़ाइड डाइटीशियन और न्यूट्रीशियनिस्ट।   सोनिया माहेश्वरी , नेशनल मेंटर (वीमेन एंट्रेप्रेन्योरशिप)  ने बताया की "  महिलाएं सबका ख्याल रखती है लेकिन जब खुद की बात आती है तो उसमें वो पीछे हट जाती है । अब इस क्लब के उद्देश्य यहीं है कि आपके पास साधन है सुविधा है उसका इस्तेमाल खुद भी करें और दूसरी महिलाओं को प्रेरणा भी देते रहे कि ब्रैस्ट केंसर के प्रति जागरूकता कितनी जरूरी है ।" दीर्घायु होने के लिए बहुत सी बातों की जानकारी होना जरुरी है , प्रतिदिन प्रोटीन  का कितनी मात्रा में सेवन किया जाए , पानी जो हमारे पोषक तत्वों को शरीर के विभिन्न हिस्सों में पहुँचाता है उसका सेवन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने चुनाव प्रचार में वल्लभनगर के गावों में किया जनसंपर्क

चित्र
वल्लभनगर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां 26 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। डॉ. पूनियां ने आज वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान वहां के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान बड़े-बुजुर्गों, माता-बहनों व युवाओं से अपील कर भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। डॉ. पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, वल्लभनगर व धरियावद विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ लोग पहुंचे हैं, जो चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं। नामांकन से लेकर प्रचार के इस अभियान में भाजपा उम्मीदवार खेतसिंह मीणा व हिम्मत सिंह झाला को जनता का उत्साह के साथ समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, इन क्षेत्रों में सभी 36 कौम के लोगों से हमने जनसंपर्क किया तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन-धन, आवास, उज्जवला, आयुष्मान इत्यादि कल्याणकारी नीतियों के प्रति अपना भरोसा जताया है, हर वर्ग मोदी सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रहा है। 70 वर्षों की

बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जाल निर्माण का लोकापर्ण गुरूवार को

जयपुर, अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चैपड किशनपोल बाजार जयपुर में बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जाल का निर्माण कार्य विद्यालय में कार्यरत सेवानिवृत्त वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती जयश्री जैन एवं अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के मुख्य संरक्षक श्री सुरेश चन्द नाटाणी (हिम्मतनगर वाले) के संयुक्त सहयोग कराया गया। जिसका लोकापर्ण दिनांक 28.10.2021 गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीना शर्मा एवं मुख्य अतिथि भामाशाह श्रीमती जयश्री जैन एवं अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के मुख्य संरक्षक श्री सुरेश चन्द नाटाणी (हिम्मतनगर वाले) होंगे।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी जयपुर एयपोर्ट पर स्टेट हैैंंगर के लिए आवंटित जमीन शीघ्र सुपुर्द करें -मुख्य सचिव

चित्र
जयपुर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को जयपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के लिए आवंटित जमीन का शीघ्र कब्जा देने को कहा है। श्री आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में प्रदेश के सात शहरों में एयरपोर्ट विकास एवं विस्तार के लिए आवश्यक भूमि आवंटन करने के संबंध में विचार-विमर्श कर अधिकारियों को निर्देशित किया।  मुख्य सचिव श्री आर्य ने जयपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के लिए आवंटित जमीन का कब्जा शीघ्र देने के निर्देश दिए, जिस पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने शीघ्र कार्यवाही कर जमीन सुपुर्द करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने राज्य सरकार एवं एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों को प्रवेश पास सहित अन्य मसलों पर आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। मुख्य सचिव ने बीकानेर में नाल एयरपोर्ट को नजदीक की जमीन आवंटन के लिए वन भूमि के डायवर्जन का प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस जमीन के बदले में वन विभाग के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करें। श्री आर्य ने जोधपुर एयरपोर्ट के लिए आवश्यक वास्तविक जमीन का पुनः आकलन कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बाड़मेर

पंचायत चुनाव-2021 तीसरे और अंतिम चरण में 65.23 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान 29 अक्टूबर होने वाली मतगणना के लिए विस्तृत निर्देश जारी

जयपुर। प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए हुए चुनाव में 65.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान अलवर जिले की किशनगढ़ बास पंचायत समिति में हुआ, जहां 69.98 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने बताया कि तीसरे और अंतिम चरण में प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले की 7 पंचायत समितियों के 167 वार्डों एवं उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ। पंचायत समितियों सदस्यों के लिए 606 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि दोनों जिलों को मिलाकर कुल 7 लाख 76 हजार 284 मतदाता थे, जिनमें से 5 लाख 6 हजार 350 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आयुक्त ने बताया कि मतदाताओं ने पूरे जोश के साथ पहले चरण में 64.24 फीसद मतदान किया। दूसरे चरण में 57.46 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, जो कि थोड़ा कम रहा। संभवतया उसी तिथि को पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते में मतदान प्रतिशत में कमी देखी गई। तीसरे और अंतिम चरण में मतदाताओं ने सर्वाधिक 65.23 प्रति