पंचायतीराज विभाग के निदेशक ने टोंक जिले की ग्राम पंचायत ललवाड़ी का किया दौरा, प्रशासन गांवो के संग अभियान से आमजन को मिल रही है राहत
जयपुर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत मंगलवार को टोंक जिले की निवाई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ललवाडी में आयोजित शिविर का पंचायतीराज विभाग के निदेशक डॉ. घनश्याम ने निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करवाया जिससे उपस्थित ग्रामीण बहुत खुश एवं संतुष्ट नजर आए।
शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत 201 आवासीय पट्टे जारी किए गए। जिनमें 10 पट्टे घुमंतू जाति (सांसी) को प्रदान किए गए। साथ ही मनरेगा जॉब कार्ड 14, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 15, पेंशन पीपीओ 28 स्वीकृत किए गए। व्यक्तिगत लाभ के 5 आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा नाम शुद्धिकरण, नामान्तकरण आदि कार्य सम्पन्न किए गए।
पंचायती राज निदेशक द्वारा ग्राम पंचायत मुण्डिया में निर्माणाधीन मॉडल तालाब के सौंदयकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मॉडल तालाब की सुरक्षा दीवार की गुुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। ग्राम पंचायत बिडोली के ग्राम अहमदपुरा केथुनिया में मॉडल चारागाह विकास तथा नर्सरी विकास कार्य का अवलोकन किया। निदेशक ने कहा कि चारदीवारी के चारों ओर रोड साइड नीम के पौधे तैयार कर अधिकाधिक पौधारोपण किया जाए।
शिविर में ये रहे मौजूद
शिविर में निवाई-पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सौम्या झा, उपखण्ड अधिकारी त्रिलोक मीणा, पंचायत समिति प्रधान रामवतार लांगडी, विकास अधिकारी सरोज बैरवा, तहसीलदार प्रांजल कंवर, सरपंच देवालाल गुर्जर भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें