बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जाल निर्माण का लोकापर्ण गुरूवार को

जयपुर, अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चैपड किशनपोल बाजार जयपुर में बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जाल का निर्माण कार्य विद्यालय में कार्यरत सेवानिवृत्त वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती जयश्री जैन एवं अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के मुख्य संरक्षक श्री सुरेश चन्द नाटाणी (हिम्मतनगर वाले) के संयुक्त सहयोग कराया गया। जिसका लोकापर्ण दिनांक 28.10.2021 गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे किया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीना शर्मा एवं मुख्य अतिथि भामाशाह श्रीमती जयश्री जैन एवं अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के मुख्य संरक्षक श्री सुरेश चन्द नाटाणी (हिम्मतनगर वाले) होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन