संदेश

अगस्त, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

localmla.com विधायकों से संबंधित सबसे बड़ा न्‍यूज पोर्टल - विधायक सिंघल

चित्र
दिनांक 24.8.17 जयपुर प्रवास के दौरान अलवर शहर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बनवारीलाल सिंघल ने जयपुर के वैशाली नगर में स्थित  localmla.com  के आॅफिस पहुंचकर वेबसाइट का अवलोकन किया। अवलोकन उपरान्‍त विधायक सिंघल ने कहा कि राजस्‍थान के विधायकों एवं सांसदों से संबंधित यह सबसे बड़ी वेबसाइट/न्‍यूज पोर्टल है। विधायक ने कार्यालय में वेबसाइट  localmla.com  पर राजस्‍थान के सभी विधायकों एवं सांसदों द्वारा किये जाने वाले कार्यों को भी ऑनलाइन देखा। उन्‍होंने कहा कि आज के व्‍यस्‍तम समय में एक ही वेबसाइट पर सभी विधायकों व सांसदों के द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों का डाटाबेस इतने स्‍पष्‍ट तरीके से कहीं अन्‍यत्र नहीं हो सकता। आमजन भी Whatsapp/Facebook/Twitter आदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सभी विधायकों की गतिविधियों को तुरन्‍त देख सकते हैं। उन्‍होंने  localmla.com  के संस्‍थापक व संचालक मोहित जैन को धन्‍यवाद व बधाई दी।

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया, प्रधानमंत्री ने तीन तलाक पर सर्वोच्‍च न्‍यायालय के फैसले का स्‍वागत किया

नई दिल्ली | तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों की संविधान बेंच ने अपना फैसला सुना दिया। पांच में से तीन जजों जस्टिस कुरियन जोसफ , जस्टिस नरीमन एवं जस्टिस यूयू ललित ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया। तीनों जजों ने जस्टिस नजीर और सीजेआई खेहर की राय का विरोध किया। तीनों जजों ने तीन तलाक को संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करार दिया। जजों ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 14 समानता का अधिकार देता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के मूलभूत अधिकारों का हनन करता है। यह प्रथा बिना कोई मौका दिए शादी को खत्म कर देती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने तीन तलाक पर सर्वोच्‍च न्‍यायालय के फैसले का स्‍वागत किया है। इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए , प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं को समानता का अधिकार मिलता है और यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली उपाय है। प्रधानमंत्री ने कहा , ‘ तीन तलाक पर माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय का फैसला ऐतिहासिक है। इससे मुस्लिम महिलाओं को समानता का अधिकार मिलता है और यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली उपाय ह

A book on Mahan veerangna Abbakka Rani - Jyotirvid Mahavir kumar Soni

चित्र
Free download:                                                         Mahan veerangna Abbakka Rani

सीएम हैल्पलाईन पर सूचनाएं तत्काल अपडेट करें -लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त -प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता

जयपुर, एक अगस्त। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने कहा कि सीएम हैल्पलाईन पोर्टल के लिए सभी सहकारी संस्थाओं से संबंधित शिकायतों के प्रकारों का वर्गीकरण तथा शिकायत निवारण के चारों स्तरों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को चिह्वित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का वर्गीकरण तथा नामित अधिकारियों से संबंधित जानकारी तत्काल सीएम हैल्पलाईन पर अपडेट करें।  श्री कुमार मंगलवार को शासन सचिवालय में सीएम हैल्प लाईन के संबंध में अब तक संस्थाओं के स्तर पर हुई प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम हैल्प लाईन राज्य सरकार का आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण पोर्टल है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी संस्था में उक्त कार्य में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे तत्काल संयुक्त पंजीयक (आयोजना) से सम्पर्क करें। उन्होंने संयुक्त पंजीयक (आयोजना) को सभी संस्थाओं से प्राप्त होने वाली समस्याओं को तुरन्त दूर करने के लिए निर्देश दिए।  बैठक में संयुक्त शासन सचिव, सहकारिता श्री सुखवीर सैनी, अपेक्

महानिदेशक पुलिस श्री अजीत सिंह ने संभाला कार्यभार - पुलिस की प्राथमिकता होगी कि आम जनता में पुलिस का विश्वास कायम हो -- महानिदेशक पुलिस

चित्र
जयपुर। नव पदस्थापित महानिदेशक पुलिस श्री अजीत सिंह, आईपीएस ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर लेकर महानिदेशक पुलिस का कार्यभार  विधिवत रूप से संभाल लिया है। इस मौके पर श्री सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए बताया कि वे पुलिस की कार्यशैली ऎसी बनाना चाहते हैं जिससे कि पुलिस का आम जनता में विश्वास कायम हो सके। उन्होंने बताया कि विश्वास कायम होने के बाद अपराधियों के खिलाफ जनता खुद पुलिस के लिये मुखबरी करने की हिम्मत करेगी। इससे जहां अपराध कम होंगे वहीं अपराधियों पर भी अंकुश लगेगा।  उन्होंने कहा कि पुलिस व पब्लिक के मध्य संवाद बना रहना चाहिये। पब्लिक से मिली सूचना से ही पुलिस सफल होती है। थाना स्तर पर सीएलजी बनाई हुई है फिर भी थाना पुलिस के पुलिसकर्मियों को चाहिये की वे अधिक से अधिक पब्लिक से जुडे़ं और लोगों से अपना व्यवहार इतना मधुर बनाए कि जनता को उस पर विश्वास हो।  श्री सिंह ने साइबर क्राइम को इंटरनेशनल चुनौती बताते हुए कहा कि विदेशों में तो अंडरवल्र्ड में ऎसी ऑन लाइन अनेक कम्पनियां है, जहां से हथियारों की ऑन लाइन शापिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां अ

शिक्षा दिखाती सात पीढ़ी तक राह -महिला एवं बाल विकास मंत्री

चित्र
जयपुर, 31 जुलाई। एक व्यक्ति अथवा बच्चे के द्वारा प्राप्त शिक्षा उसकी आने वाली सात पीढ़ी तक राह दिखाती रहती है। यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने सोमवार को अजमेर जिले के खानपुरा और पर्वतपुरा में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लोकार्पण समारोह में कही। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों को हिन्दूस्तान जिंक तथा राजस्थान सरकार की खुशी परियोजना के अन्तर्गत नन्दघर के रूप में विकसित किया गया है। श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि बालक-बालिकाओं की शिक्षा से जोड़ा जाना आवश्यक है। यह वर्तमान समय की आवश्यकता है। बच्चों के द्वारा शिक्षा अपनाने से उनकी आने वाली सात पीढ़ीयों का भविष्य संवर जाता है। बच्चों को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने में आंगनबाड़ी केन्द्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बच्चों को अपनी मां का आंचल सबसे सुरक्षित जगह लगती है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्व प्राथमिक पाठशाला के रूप में विकसित होने से बच्चों और अभिभावकों को बड़ा लाभ मिलेगा। बच्चे विद्यालय के वातावरण के प्रति सामंजस्य बिठा पाएंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों नन्दघर योजना में शामिल होने से बच्चों को खेल-खेल में सिखने की सुव

नगर निगम जयपुर को आईएसओ प्रमाणित का दर्जा दिलाने की तैयारी

जयपुर। अंतराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा निर्मित मानक आईएसओ 9001ः 2015 प्राप्त करने का गौरव जल्दी ही नगर निगम जयपुर का मिलने वाला है। इसी मकसद से सोमवार को नगर निगम जयपुर के सभासद भवन में नगर निगम जयपुर के सभी अधिकारी उपस्थित हुए। वहां पर नगर निगम जयपुर के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आईओएस के फायदों के बारे में जानकारी दी गई और आईएसओ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की गई।  आईएसओ 9001 प्रमाणीकरण के लिए किसी भी संस्थानध्कार्यालय को लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है तथा अपेक्षित सेवा के लिए उत्सुक जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण के साथ ही दस्तावेजों एव फाइलों के रख-रखाव की उच्च स्तरीय प्रणाली को अपनाकर अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध करनी होती है। आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदान करने वाली सेवाओं के लिए कार्यालय कर्मियों की प्रतिबद्धता, जिम्मेदारियों व उत्तरदायित्वों के निर्वहन, उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग, कार्यस्थल का अनुकूल व बेहतर वातावरण, सही व समयबद्ध कार्य योजना व निरन्तर सुधार मुख्य उद्देश्य होता है।  आयुक्त श्री रवि जैन और अतिरिक

दिल्ली में राजस्थान पर्यटन के तीज उत्सवों को दर्शकों की मिली वाहवाही

चित्र
जयपुर,एक अगस्त। नई दिल्ली में राजस्थान पर्यटन  द्वारा आईएनए, जनकपुरी और पीतमपुरा में स्थित दिल्ली हाट  में आयोजित छह दिवसीय  तीज उत्सव  सम्पन्न हुए। इन उत्सवों में राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियो को दिल्लीवासियों और अन्य देशी विदेशी दर्शकों ने बहुत सराहा। बारिश की मनभावन फुहारों के मध्य आयोजित इस सांस्कृतिक संध्याओ में कलाकारों ने दर्शकों से मिली शाबाशी से उत्साहित होकर जबर्दस्त प्रस्तुतिया दी । पर्यटन स्वागत केंद्र , नई दिल्ली की अतिरिक्त निदेशक डा. गुंनजित कौर व सहायक निदेशक आर के सैनी ने बताया कि दिल्ली हाट पीतमपुरा में आयोजित अंतिम सांस्कृतिक संध्या में  नई दिल्ली की किरण कुमारी व दल ने घूमर व राजस्थानी नृत्य,अनिशुदीन व दल ने चरी नृत्य, डीग भरतपुर के जितेंद्र पाराशर ने मयूर नृत्य व फूलों की होली , नई दिल्ली की लक्ष्मी देवी व दल ने भवई नृत्य और अलवर के बनय सिंह प्रजापत  ने रिंग भवई व लांगुरिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियो से दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम का संयोजन अलवर के खेमेन्द्र सिंह  ने किया। राजस्थान पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती डा गुनजीत कौर ने बताया कि ल

देश के सभी 4,041 शहरों और कस्बों में स्वच्छता के आकलन के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण - 2018 शुरू, 40 करोड़ लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाले स्वच्छता प्रयासों से नागरिकों के जुड़ाव को मापने के लिए देशभर में पहली बार सर्वेंक्षण

  नागरिक प्रतिक्रिया और स्वतंत्र आकलन के लिए अंक बढ़े ; अभिनव तरीकों को पुरस्कृत किया जाएगा सतत पहलों और विकेंद्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर बल अधिक निगेटिव अंकों के साथ बुनियादी ढांचागत विकास और प्रक्रियाओं की सख्त जांच केंद्र सरकार ने स्वच्छता सेवाओं में सुधार के लिए बुनियादी ढांचागत विकास और उनके टिकाउपन, परिणाम, इससे नागरिकों का जुड़ाव तथा जमीनी स्तर पर नजर आने वाले प्रभावों के आधार पर देश के सभी 4041 शहरों और कस्बों की स्वच्छता रैंकिंग के लिए आज ‘स्वच्छ सर्वेक्षण - 2018’ का शुभारंभ किया। आवास और शहरी मामले मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने श्रृंखला के इस तीसरे सर्वेक्षण का शुभारंभ किया और व्यापक सर्वेक्षण सामग्री जारी की। उन्होंने सर्वेक्षण की कार्य विधि, भारांक (वेटेज) और नई विशेषताओं तथा अधिक ध्यान देने वाले क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी दी ताकि शहरों और कस्बों को अगले 6 महीनों में सर्वेक्षण के लिए तैयारी करने में मदद मिले। श्री तोमर ने कहा कि देशभर में पहली बार कराये जा रहे इस सर्वेक्षण के तहत सभी शहरों और कस्बों में लगभग 40 करोड़ लोगों के जीवन को प्रभावि

प्रधानमंत्री ने 15 अगस्‍त के लिए अपने भाषण के लिए विचार आमंत्रित किए

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अगस्‍त 2017 को राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन के लिए लोगों के  विचार आमंत्रित किए हैं। प्रधानमंत्री ने नरेन्‍द्र मोदी एप पर विशेष रूप से सृजित भाषण के लिए  अपने विचारों को साझा करने का आग्रह किया है।    प्रधानमंत्री ने कहा, “जब मैं 15 अगस्‍त को लाल किले की प्राचीर से राष्‍ट्र को संबोधित करूंगा, तब  मैं मात्र माध्‍यम बनूंगा और उसमें 125 करोड़ भारतीयों की आवाज होगी। आप NM App.  http://nm4.in/dnldapp  पर विशेष रूप से सृजित खुले फोरम पर 15 अगस्‍त के  भाषण के लिए अपने विचार मुझ से साझा करें।“                                           ***** अतुल तिवारी/हिमांशु सिंह/बाल्‍मीकि महतो/सुरेन्‍द्र शर्मा/ममता