localmla.com विधायकों से संबंधित सबसे बड़ा न्यूज पोर्टल - विधायक सिंघल
दिनांक 24.8.17 जयपुर प्रवास के दौरान अलवर शहर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बनवारीलाल सिंघल ने जयपुर के वैशाली नगर में स्थित localmla.com के आॅफिस पहुंचकर वेबसाइट का अवलोकन किया।
अवलोकन उपरान्त विधायक सिंघल ने कहा कि राजस्थान के विधायकों एवं सांसदों से संबंधित यह सबसे बड़ी वेबसाइट/न्यूज पोर्टल है। विधायक ने कार्यालय में वेबसाइट localmla.com पर राजस्थान के सभी विधायकों एवं सांसदों द्वारा किये जाने वाले कार्यों को भी ऑनलाइन देखा।
उन्होंने कहा कि आज के व्यस्तम समय में एक ही वेबसाइट पर सभी विधायकों व सांसदों के द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों का डाटाबेस इतने स्पष्ट तरीके से कहीं अन्यत्र नहीं हो सकता। आमजन भी Whatsapp/Facebook/Twitter आदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सभी विधायकों की गतिविधियों को तुरन्त देख सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें