संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुस्तक पर्व आयोजित, रास बिहारी गौड़ की कृतियों पर चर्चा, गांव चौपाल से लेकर वैश्विक पूंजीवाद के हलफनामा

चित्र
जयपुर। दी लिटरेचर सोसाइटी ऑफ इंडिया -जयपुर चेप्टर के तत्वावधान में आयोजित पुस्तक पर्व में चर्चित कवि-लेखक रास बिहारी गौड़ का उपन्यास "आवाजों के छायादार चेहरे" एवं  औपन्यासिक नाटक "गांधी जिंदा हैं" पर साहित्यिक चर्चा हुई । पुस्तक का परिचय देते हुए रास बिहारी गौड़ ने बताया कि इसी वर्ष सामयिक प्रकाशन से प्रकाशित उपन्यास "आवाजों के चेहरे" उनके अपने समय को सवेदनाओं की जुबान में दर्ज करवाता है एवं उपन्यास के पृष्ठों पर पाठक का चेहरा भी साफ साफ नजर आता है।  उनकी दूसरी  "न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन, नई दिल्ली से प्रकाशित औपन्यासिक नाटक "गांधी जिंदा है" की विषयवस्तु पर बोलते हुए लेखक ने कहा इस नाटक के माध्यम से गांधी से जुड़े प्रश्न, आशंकाएं, अफवाहों के तथ्यात्मक एवं तार्किक उत्तर  नाटक में मौजूद हैं । अलग-अलग खंडों में विभाजित उक्त नाटक कथा, व्यंग्य एवं कविता के सयुंक्त शिल्प में गढ़ा गया है।  उपन्यास "आवाजों के छायादार चेहरे" की समालोचना करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज ने कहा कि इस उपन्यास की सबसे बड़ी विशेषता कथा एवं कविता को मानवीय करुणा ए

आगामी देशभक्ति सॉन्ग "गर्व मेरा भारत" की शूटिंग शुरू

जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एंड एंटेरटैनमेंट अपने आगामी देशभक्ति सॉन्ग "गर्व मेरा भारत" को लेकर बेहद उत्साहित है। सॉन्ग को दादासाहब फाल्के इंडियन टेलिविज़न अवॉर्ड से सम्मानित मिताली सोनी डायरेक्ट करेंगी।  सोनी ने बताया की इस सॉन्ग को देश का एक सुपर हिट सॉन्ग बनाने हेतु निर्माता निर्देशक द्वारा खास प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया की सॉन्ग को अद्भुत बनाने की दिशा में इसके ऑडिओ के निर्माण में लगभग 2 वर्ष लग गए है, जिसके बाद अब सॉन्ग की शूटिंग का प्री प्रोडकशन पुरी तरह तैयार है और आगामी सप्ताह तक शूटिंग भी पूर्ण हों जाएगी। गत दिनों में सॉन्ग के लिए कई तरह से पोस्टर जारी किए गए हैं। जिसके बाद एक पोस्टर का विमोचन भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के कर कमलों से, एक पोस्टर का विमोचन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी के कर कमलों से, इसी प्रकार दूसरे पोस्टर का विमोचन भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, पुलिस महानिदेशक उमेन्द्र मिश्रा एवं पूर्व जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव द्वारा हुआ है। बता दें कि इसके ऑडियो को कुछ गणमान्य लोगों एवं संगीत एवं गीत की जानी

ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की और से परिंदो के लिए परिंदा अभियान कार्यकम की मुहीम

चित्र
जयपुर। ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की और से हर वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुए परिंदो के लिए परिंदा अभियान कार्यकम की मुहीम की जाती है जिसमे हर वर्ष 5100 परिंडे. जयपुर शहर में लगाए जाते है, 2023 के कार्यक्रम की शुरुवात आज 27 मई को रामबाग सर्किल स्थित वेदा पणिग्रह मैरिज गार्डन से की गयी थी, और परिंडे लगाए गए, इसके चलते अलग- अलग संस्थाओ के साथ संस्था द्वारा परिंडे लगाए जाते है आज दिनांक 13 जून 2023 को महिमा आई. आर. आई. स. सोसाइटी में परिंडे लगाए गए। इलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौर ने बताया भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है, आप भी इस मुहीम का हिस्सा बने और सोसाइटी के लिए कुछ अच्छा कार्य करे। साथ ही ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कोमल चौहान ने गौरव गौर का आभार व्यक्त किया, साथ ही तन्नू चौधरी, देव श्री हाडा, वरुणावी सिंह, ख़ुशी विजय, नवीन मौजूद रहे। 

जयपुर स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी में हुआ सेमीनार

चित्र
जयपुर स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी  में 10 जून ( शनिवार ) को एक सेमीनार का आयोजन किया गया। एकेडमी की ब्रांच हैड मनीषा भारद्वाज ने बताया कि चाणक्य आईएएस अकेडमी के फ़ाउंडर और सक्सेज गुरु  ए के मिश्रा भी इस सेमिनार में मौजूद रहे। सक्सेज गुरु  ए के मिश्रा ने कहा कि दोस्त हमें बना सकते हैं और हमारा पूरा कैरियर बिगाड़ सकते हैं इसलिए संगत उच्च स्तर की होनी चाहिए ।  आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन ललित के पंवार भी बच्चों से रूबरू हुए और उन्हें सफलता के गुर सिखाए ।  सेमीनार का विषय “हाउ टू क्रेक  सिविल सर्विसेज़” रखा गया था । सेमीनार में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं और अभिभावकों ने भाग लिया । इस अवसर पर चाणक्य की फ़ैकल्टी भी छात्राओं से रुबरू हुए और अपने अपने विषयों की तैयारी के टिप्स दिए ।  चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से चाणक्य आईएएस परिसर में आज "यूपीएससी-सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें" विषय पर अपने छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सेमिनार के मुख्य वक्ता  ए के मिश्रा सर रहे ,मिश्रा ने परीक्षा को क्रैक करने के लिए रणनीतिक अ

अर्थ मरुधर स्किन एंड कॉस्मेटिक्स सेंटर में हुआ बिना सर्जरी फैट निवारण सेमिनार का आयोजन

चित्र
जयपुर। अर्थ मरुधर स्किन एंड कॉस्मेटिक्स सेंटर में सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसकी डायरेक्टर डॉ दीपा सिंह ने बताया बिना सर्जरी द्वारा जमे हुए फैट का निवारण अल्मा की एक्सेंट प्राइम मशीन द्वारा  किया जा सकता है और मनचाही शेप हासिल की जा सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अल्मा की सोपरानो टाइटेनियम (ट्रिपल वेवलेंथ) द्वारा अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते है, और विभिन्न मेडिकल फेशियल की गहराई मे जानकारी प्रदान की। उन्होंने ये भी बताया कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी द्वारा केसे पिगमेंटेशन,दाग धब्बे जैसे मुंहासे के दाग, बर्थ मार्क, स्ट्रेच मार्क्स, सर्जिकल मार्क्स इत्यादि से मुक्ति पा सकते हैं और विभिन्न कोलेजन इंडक्शन थेरेपी द्वारा  एजिंग प्रोसेस को भी स्लो डाउन किया जा सकता है।

"योग शिविर अब होंगे हवन से प्रारंभ" - डॉ. सौम्या गुर्जर

चित्र
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर आयोजित जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला में 8 दिन शेष होने के अवसर पर नगर निगम ग्रेटर जयपुर एवं गायत्री सप्त क्रांति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान तथा हनुमान नगर विस्तार विकास समिति के सहयोग से पवन वाटिका, सिरसी रोड़  पर आयोजित योग शिविर में योगास्थली की हेमलता शर्मा ने सैकड़ों योग प्रेमियों को योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान करवाया। शिविर का शुभारंभ शंखनाद के साथ नैनो सूक्ष्म गायत्री यज्ञ में सभी स्वस्थ रहें सुखी रहें आनंदित रहें की प्रार्थना के साथ आहुतियाँ समर्पित की गई, गायत्री महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ मां गायत्री के समक्ष महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, क्रीड़ा भारती के मेघ सिंह जी, योगा पीस संस्थान के निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय, योगाचार्य हेमलता शर्मा, पतंजलि योग समिति के विक्रम चौधरी, स्थानीय पार्षद वीरेंद्र सिंह, गणेश सिंह नाथावत, विजेंद्र पाल सिंह, अजय सिंह चौहान, सुमेर सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, शेर सिंह धाकड़, राम किशोर प्रजापति ने किया इस अवसर पर क्ष

फैशन, रचनात्मकता और प्रतिभा का उत्सव - राजस्थान फैशन फ़ेस्ट | फ़ेस्ट के समापन में उमड़ा जयपुर

चित्र
जयपुर। फ्यूज़न ग्रुप के तत्वावधान में योगेश मिश्रा द्वारा स्थापित राजस्थान फैशन फेस्ट का दूसरा दिन सुबह से ही उफान पर था जहाँ राजस्थान के फ़ैशन  प्रेमी एक साथ फ़ैशन के उत्सव में इकट्ठा हुए,  इस उत्सव में कुछ मुख्य फैशन डिजाइनर, मिस राजस्थान टॉप मॉडल्स और अन्य प्रमुख व्यक्तित्व शामिल हुए, जो इस शानदार जश्न का हिस्सा बने जहाँ टॉक शोज़ के साथ एक्सपीरियंसड और नये डिज़ाइनर्स ने अपने अपने रचनात्मक और नये डिज़ाइन को शो केस किया। फ़ेस्ट के आख़िरी दिन का मुख्य आकर्षण रही जेकेजे  फ़ैशनस की डिजाइनर कनिष्का मोसूण ने अपनी डिज़ाइनर ज्वैलरी और फ़ेन्सी कलेक्शन में जरदोजी, पंचवटी, कशीदा और मिरर वर्क की  ड्रेसज से हर फ़ैशन लवर का मन मोह लिया वही जेकेजे के फेमस ज्वैलरी डिज़ाइनर राजकुमार मोसूण ने जड़ाऊ, कुन्दन मीना, और डायमंड कलेक्शन शोकेस किया । युवा डिज़ाइनरों की रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे आर्च डिज़ाइन कॉलेज , ज्योति  विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय ,आईएनआईएफडी और पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज द्वारा प्रस्तुत फैशन शो में  डिज़ाइन उत्कृष्ट और दिलकश थे।  फ़ेस्ट में टॉक शो की सीरिज़ में राज बंसल और रोहि

राजस्थान फैशन फेस्ट का पहले दिन रहा डिजाइनर कॉलेजेस के नाम, मिस राजस्थान की 60 से ज्यादा मॉडल्स ने किया रैम्प वॉक

चित्र
जयपुर। फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े फैशन वीक का आगाज एंटरटेनमेंट पैराडाइज जवाहर सर्किल में हुआ, सुबह दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृति युवा संगठन केअध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा , उपमहापौर पुनीत कर्नावट, राज्य मंत्री पवन गोदारा, राज बंसल, एच सी गणेशिया, समृद्धि शर्मा और पवन गोयल ने की।  राजस्थान फैशन फेस्ट के फाउंडर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन मैं प्रवेश निशुल्क रखा गया है। 10 जून व 11 जून के आयोजनों में राजस्थान की टॉप फैशन जगत की नामी हस्तियां कर रही है फैशन जगत पर चर्चा । पहले दिन स्पीकर के रूप में मुख्य आकर्षण रहेंगे मिस्टर वर्ल्ड राजीव सिंह , जयपुर मैराथन के सी ई ओ मुकेश मिश्रा , फोटोग्राफर फैजान हाशमी, मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया 2021 मिताली कोर, मिस राजस्थान 2018 आंचल बोहरा ने पहले दिन के स्पीकर्स के रूप में भूमिका निभाई। मॉर्निंग स्लॉट्स में निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइन के कलेक्शन से ओपनिंग एक्ट किया गया उसके बाद पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के डिजाइंस शोकेस किए गए दिव्या आहूजा और मोक्षाली ने अपने कलेक्शन शोकेस किया, पहले दिन के आखरी में एलेन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने किया "गर्व मेरा भारत" सॉन्ग के पोस्टर का लोकार्पण

चित्र
जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एक ऐसा सान्ग लेकर आ रहा है, जिसमें हमारे देश की खास खास विशेषताओं का उल्लेख होगा। यानी हमारा देश किन खास बातों के लिए पूरे विश्व में अनूठा है। गर्व मेरा भारत की हुक लाइन से शुरू हो रहे इस सांग के पोस्टर का विमोचन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने किया। इस अवसर पर सॉन्ग के निर्माता एवं निर्देशक महावीर कुमार सोनी एवं मिताली सोनी ने सांग के बारे में उन्हें जानकारी दी।

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान वसुंधरा राजे ने किया "गर्व मेरा भारत" सॉन्ग के पोस्टर का लोकार्पण

चित्र
  जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एक ऐसा सान्ग लेकर आ रहा है, जिसमें हमारे देश की खास खास विशेषताओं का उल्लेख होगा। यानी हमारा देश किन खास बातों के लिए पूरे विश्व में अनूठा है। गर्व मेरा भारत की हुक लाइन से शुरू हो रहे इस सांग के पोस्टर का विमोचन भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान वसुंधरा राजे ने किया। इस अवसर पर सॉन्ग के निर्माता एवं निर्देशक महावीर कुमार सोनी एवं मिताली सोनी ने सांग के बारे में उन्हें जानकारी दी।