ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की और से परिंदो के लिए परिंदा अभियान कार्यकम की मुहीम
जयपुर। ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की और से हर वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुए परिंदो के लिए परिंदा अभियान कार्यकम की मुहीम की जाती है जिसमे हर वर्ष 5100 परिंडे. जयपुर शहर में लगाए जाते है, 2023 के कार्यक्रम की शुरुवात आज 27 मई को रामबाग सर्किल स्थित वेदा पणिग्रह मैरिज गार्डन से की गयी थी, और परिंडे लगाए गए, इसके चलते अलग- अलग संस्थाओ के साथ संस्था द्वारा परिंडे लगाए जाते है आज दिनांक 13 जून 2023 को महिमा आई. आर. आई. स. सोसाइटी में परिंडे लगाए गए। इलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौर ने बताया भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है, आप भी इस मुहीम का हिस्सा बने और सोसाइटी के लिए कुछ अच्छा कार्य करे। साथ ही ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कोमल चौहान ने गौरव गौर का आभार व्यक्त किया, साथ ही तन्नू चौधरी, देव श्री हाडा, वरुणावी सिंह, ख़ुशी विजय, नवीन मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें