अर्थ मरुधर स्किन एंड कॉस्मेटिक्स सेंटर में हुआ बिना सर्जरी फैट निवारण सेमिनार का आयोजन
जयपुर। अर्थ मरुधर स्किन एंड कॉस्मेटिक्स सेंटर में सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसकी डायरेक्टर डॉ दीपा सिंह ने बताया बिना सर्जरी द्वारा जमे हुए फैट का निवारण अल्मा की एक्सेंट प्राइम मशीन द्वारा किया जा सकता है और मनचाही शेप हासिल की जा सकती है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अल्मा की सोपरानो टाइटेनियम (ट्रिपल वेवलेंथ) द्वारा अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते है, और विभिन्न मेडिकल फेशियल की गहराई मे जानकारी प्रदान की। उन्होंने ये भी बताया कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी द्वारा केसे पिगमेंटेशन,दाग धब्बे जैसे मुंहासे के दाग, बर्थ मार्क, स्ट्रेच मार्क्स, सर्जिकल मार्क्स इत्यादि से मुक्ति पा सकते हैं और विभिन्न कोलेजन इंडक्शन थेरेपी द्वारा एजिंग प्रोसेस को भी स्लो डाउन किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें