हमारी टीम

समाज सेवा के साथ ज्योतिष, वास्तु, धर्म, स्वास्थ्य एवं राज्य - जन हित में लेखन को समर्पित "गठजोड़" के प्रधान संपादक के रूप में कुछ समय पूर्व ही इस जिम्मेदारी को संभालने वाले ज्योतिर्विद् महावीर कुमार सोनी ज्योतिष, पामिस्ट्री, वास्तु व राष्ट्रीय एवं  सामाजिक विषयों के लेखक के साथ एक समाजसेवी व्यक्तित्व हैं। श्री सोनी देश के महान स्वंत्रतता सैनानी श्री अरविंद कुमार सोनी के सुपत्र हैं, श्री अरविंद कुमार सोनी अपने समय के प्रख्यात पत्रकार एवं समाजसेवी व्यक्तित्व थे, उनके समय में उनका स्वयं का भी समाचार पत्र था।  श्री महावीर कुमार सोनी  हस्तरेखा विशेषज्ञ एवं वास्तु विद्या के धनी व्यक्ति हैं, इनके अलावा ये एक चिन्तक एवं लेखक हैं। ज्योतिष एवं वास्तु से जुडी संस्था के अलावा सामाजिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े रहकर नेतृत्वकर्ता के रूप में सामाजिक एवं रचनात्मक अभियानों का इनके द्वारा समय समय पर सफल संचालन किया गया है, इनके द्वारा एक नई सोच धारण करते हुए अप्रेल 2003 में  'जल ही जीवन है - जल बचाओ महाअभियान" शुरू कर चलाया गया, इस अभियान में इनके द्वारा पहली बार कई तरह की विशिष्टताएं शामिल की गई, इसको जारी रखते हुए कुछ वर्षों बाद इनके द्वारा नागरिक कल्याण परिषद्  को साथ में लेते हुए "शुद्ध जल, शुद्ध पर्यावरण एवं सुरक्षित वातावरण हो पहला मानवाधिकार" अभियान शुरू कर संचालित किया गया, विगत चुनावों से पूर्व प्रदेश के प्रख्यात अधिवक्ता, सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों के साथ आमजन स्तर पर अत्यंत लोकप्रियता प्राप्त "मतदाता जागरूकता अभियान" भी इनकी ही देन थी, इनके अलावा ऐसे बहुत से विभिन्न रचनात्मक कार्य इनके द्वारा राज्य एवं जन हित में किए जाते रहे हैं, जिनके लिए प्रदेश में हर राजनैतिक पार्टी की सरकार में इनको प्रत्येक स्तर पर सम्मान या सराहना मिलती रही है।
जिन जिन समस्याओं एवं कारणों के कारण एक व्यक्ति ज्योतिषी से संपर्क करता है, उन समस्याओं एवं कष्टों का ज्योतिष के परिपेक्ष्य में परामर्श प्रदान करने की विद्याओं में एस्ट्रोलोजर महावीर सोनी विशेष ख्याति रखते हैं, वास्तु रीमेडी के स्पेशलिस्ट के रूप में इन्होने एक अलग ही पहचान बनाई है।
गठजोड़ की प्रकाशक एवं संपादक श्रीमती सुरेखा सोनी का समाचार पत्र प्रकाशन शुरू करने का उद्देश्य ही जनहितों की पूर्ति करना था। जनहितों  से जुड़े मुद्दे अपने पत्र के माध्यम से उजागर करना, सभी वर्गों एवं समाजों में आपसी प्रेम, सदभावना का विकास, उनमे एकजुटता, सामाजिक समरसता आदि पर इनके द्वारा विशेष कार्य किया गया है, देश एवं राज्य की सरकार में जब कभी विशेष उपलब्धियां हासिल हुई है, तब तब इनके द्वारा विशेष स्मरिकाएं  या विशेष आलेख लिए हुए अंक प्रकाशित किए गए हैं, सामाजिक हितों को लेते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जिस पर राज्य सरकार नेतृत्व के साथ, प्रदेश के मान्य अधिकारी कर्मचारी संगठनों के स्तर पर निरंतर सराहना/सम्मान प्राप्त कर रही हैं।⁠⁠⁠⁠

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन