सिंगर सुयाश राय के गरबा गानों पर थिरके जयपुराइट्स, 1500 से अधिक लोगों ने डंडियों के नग्मों पर किया डांस

जयपुर। 'ढोल बाजे..', 'नगाड़ा नगाड़ा..', 'उडी उडी जाए..' जैसे गानों पर जयपुर थिरकता दिखा। कुछ ऐसा ही नजारा था ढोलिडा रे फिज़ियो बॉलीवुड डांडिया नाइट्स का, क्लार्क्स आमेर में आयोजित हुए इस गरबा नाइट्स में जयपुराइट्स ने खूब मस्ती की। 

इस शाम को यादगार बनाने के लिए एक्टर और सिंगर सुयाश राय और सिमरन चौधरी ने सभी डांस लवर्स को अपनी धुनों पर नचाया। कार्यक्रम के आयोजक कीर्ति शर्मा, संकल्प विधानी और नीतू भूत्रा ने कार्यक्रम में आए अतिथि स्वामी बाल मुकुंद आचार्य महाराज, विधायक रफीक खान, फोरम प्रेजिडेंट महावीर प्रताप, जेडी माहेश्वरी, दिनेश यादव और अनंत गोयल का स्वागत किया। इस भव्य गरबा महोत्सव में शहर से लगभग 1500 लोग एक साथ डांडिए की थिरकन पर कदम हिलाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन