17वाँ सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट-2022
जयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, जयपुर की मेज़बानी में 8 अक्टूबर, 2022 से 11 अक्टूबर, 2022 तक चार दिवसीय ‘17वें सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट-2022’ का भव्य आयोजन किया जाएगा| इस इंटर स्कूल खेल-टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2006 में श्री रवि जयपुरिया जी ने अपने पिताजी श्री सी. एल. जयपुरिया जी के समक्ष ही उनके सम्मान में की थी | वर्तमान में विद्यालय की प्रो वाईस चेयरपर्सन सुश्री देवयानी जयपुरिया और विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अदिति मिसरा के नेतृत्व में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट से विद्यार्थियों में खेलों के प्रति लगाव और रुचि को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक होगा|
टूर्नामेंट में फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, चेस, बास्केटबॉल आदि खेलों की विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाई जाएँगी| इन प्रतियोगिताओं में सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त 35 से भी अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों की 120 टीम्स हिस्सा लेंगी| इस टूर्नामेंट का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा पी. तनेजा के द्वारा टूर्नामेंट के ध्वजारोहण और सभी खिलाड़ियों को खेल-सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाने के साथ होगा| छात्र-छात्राओं में अनुशासन, सहयोग और दृढ़ता की भावना के विकास के लिए यह टूर्नामेंट विद्यालय द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है| टूर्नामेंट के समापन समारोह में विद्यालय की प्रो वाईस चेयरपर्सन सुश्री देवयानी जयपुरिया उपस्थित रहेंगी | उनके द्वारा इस टूर्नामेंट में हर श्रेणी की विजेता टीम को ‘सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल कप’ तथा सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली टीम को ‘सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल ट्रॉफी’ देकर सम्मानित किया जाएगा | तत्पश्चात भव्य समापन समारोह के साथ अगले वर्ष फिर मिलने के वादे और तब तक खेल-भावना को जीवंत बनाए रखने के साथ टूर्नामेंट का समापन किया जाएगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें