मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-3 के लिए जयपुर ऑडिशन सम्पन्न, 31 दिसंबर को जयपुर में होगा ग्रांड फिनाले

जयपुर| इंडियाज़ बिगेस्ट ब्यूटी पीजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न 3 कम रियलिटी शो के लिए जयपुर का फर्स्ट ऑडिशन शनिवार को द ब्लैक बॉक्स में आयोजित किए गए। जिसमें करीब 300 गर्ल्स ने अपने टेलेंट के जरिए जजेज को इंप्रेस किया।

ऑडिशन समारोह के मुख्य अतिथि फर्स्ट इंडिया हेड जगदीश चन्द्र एवं विशिष्ट अतिथि क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष एवं रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप सिंह रहे। जूरी मेंबर के रुप में मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 डाक्टर मनप्रीत तनेजा, सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर शालिनी शर्मा, सुभा गुप्ता, संगीता मल्होत्रा, शिक्षाविद नीरजा चौधरी, एक्टर मॉडल अकबर ख़ान ने प्रतिभागियों के टेलेंट को जज किया। 

जयपुर फर्स्ट ऑडिशन के अवसर पर समाजसेवी जे.डी. महेश्वरी, हुकुम सिंह आंकड़ावास, पवन गोयल, पुनम मदान, मनिषा सिंह, पब्लीसर श्याम लाल गुप्ता, नवल किशोर शर्मा, फेस डेस एकेडमी के डायरेक्टर पार्थ चौधरी, मिस्टर राजस्थान के डायरेक्टर अनूप चौधरी, कपिल पारिक एवं सैलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मिस इंडिया ग्लैम ऋषिका मुदगल, मुस्कान कामदार, स्नेहा जयसवाल, मिस टॉप मॉडल इंडिया सोनाली यादव, इंडिया क्वीन डॉ. योगिता शर्मा, सुप्रसिद्ध एकर प्रीती सक्सेना, एक्टर मॉडल राहुल कपूर, बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष राज शर्मा, राहुल शर्मा, एक्सट्रोलोजर महावीर सोनी,  मौजूद रहे।

ऑडीशन से वंचित इच्छुक गर्ल्स अभी भी रजिस्ट्रेशन के लिए www.indiaglam.org पर फार्म फिल कर सकती हैं।किसी भी अन्य जानकारी के लिए वॉट्सऐप नम्बर- 8619189755 या 9829033530 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर पवन टांक एवं कीर्ति टांक ने बताया कि मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 3 का ग्रेंड फिनाले 31 दिसंबर 2021 को पिंक सिटी जयपुर में ही दिल्ली रोड़ स्थित अनंता रिसोर्ट में भव्य रूप से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ किया जायेगा।  जिसमें विनर्स को मिस एंड मिसेज इंडिया-2022 का क्राउन पहनाया जायेगा। रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस नेशनल लेवल के ब्यूटी पीजेंट में इस बार पहली बार ब्यूटी कॉन्टेस्ट के साथ रियलिटी शो भी केटविला के नाम से शूट किया जा रहा है जिसके जरिए पार्टीसिपेंट को अपना टेलेंट दुनिया को दिखाने का मौका मिलेगा। पीजेंट में पार्टीसिपेंट की एंट्री निशुल्क रहेगी। इंवेट को मैनेज  राइजिंग पेशन के डायरेक्टर क्रितेश अग्रवाल एवं राइजिंग पेशन की उर्जावान टीम ने बखूबी किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन