⁠⁠⁠फिल्म के निर्माता - निर्देशक कुमार राज एवं अभिनेत्री रेखा राणा ने यहाँ जयपुर में गठजोड़ के सम्पादक महावीर कुमार सोनी को दी फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी

                           सशक्त स्टोरी लिए हुए फिल्म "यहाँ अमीना बिकती है" रिलीज होगी अगले वर्ष
⁠⁠⁠⁠
वीमेन एम्पावरमेंट पर दमदार स्टोरी, श्रेष्ठ निर्देशन एवं सशक्त अभिनय के बल पर 83 इंटरनेशनल अवार्ड हासिल कर चुकी हिंदी फिल्म "तारा" की मुख्य अभिनेत्री रेखा राणा एवं फिल्म के निर्माता - निर्देशक कुमार राज ने यहाँ अपने जयपुर आगमन पर "गठजोड़" को अलग अलग दिन दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी पूर्व में बेहद सफल रही फिल्म "तारा" के बाद उनकी अगली फिल्म सोशल सब्जेक्ट लिए हुए वीमेन एम्पावरमेंट पर ही एक अलग सशक्त स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म का नाम "यहां अमीना बिकती है" है, यह वर्ष 2017 में रिलीज़ होगी, इस फिल्म में भी रेखा राणा ही अभिनेत्री है, कैमरून की तरफ से यह फिल्म ऑस्कर में गई है। निर्देशक राज ने इस अवसर पर "तारा" फिल्म के बारे में भी बताया कि तारा फिल्म 83 इंटरनेशनल अवार्ड्स हासिल कर चुकी है, 133 फिल्म फेस्टिवल में जा चुकी है, ऑस्कर में जा चुकी है तथा बॉम्बे में यह फिल्म 52 सप्ताह कंटिन्यू चली थी। "तारा" से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुकी फिल्म अभिनेत्री रेखा राणा ने अपनी अगली फिल्म "यहाँ अमीना बिकती है" के बारे में बताया कि इस फिल्म की कहानी एक 16 साल की मुस्लिम लड़की पर आधारित है, जिसका रोल उन्होंने किया है, इसने बहुत सारे सपने संजोए हुए हैं कि वह रजिया सुल्तान, इंदिरा गांधी जैसी बड़ी हस्ती बने, किन्तु इसको एक शेख द्वारा खरीद लिया जाता है। जिसपर यह हालात से मजबूर न होकर अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए पूरी शक्ति के साथ मुकाबला करती है। इस फिल्म की शूटिंग कैमरून, न्यूयॉर्क, फ्रांस, बॉम्बे में हुई है। फिल्म स्टार रेखा राणा कई बड़े सोशल कार्यक्रमों की ब्रांड एम्बेसडर है, तारा फिल्म के बाद देश - विदेश में बड़ी संख्या में अवार्ड अर्जित कर चुकी है, किंतु उनसे मिलने पर कहीं भी ऐसा शो नहीं होता है कि वो आज इतनी बड़ी कामयाब स्टार है, अर्थात अहंकार उनको जरा भी छू नहीं पाया है। अत्यंत सरलता, सादगी, सहजता, मिलनसारिता आदि गुण खूबसूरती के साथ उनमे समाए हुए हैं, ये ही कारण है कि उन्होंने अपने इंटरव्यू के बाद गठजोड़ पत्रिका के विशेष अंक एवं सामाजिक अभियान सम्बन्धी पोस्टर के साथ कई फोटो खिंचवाए, साथ में फोटो सेशन कराया, ऐसी ही सारी खूबियां निर्देशक कुमार राज में देखने को मिली।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन