देश की अब तक की सबसे बड़ी सुरंग का उद्घाटन 2 अप्रैल को, जयपुर के ही श्री आशुतोष चाँदवाड़, इंजिनियर इस प्रोजेक्ट के हेड रहे है






जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर बनी देश की अब तक के सबसे बड़ी सुरंग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को उद्घाटन करेगे | जयपुर के लिए यह विशेष गौरव की बात है कि जयपुर के ही जैन समाज के श्री आशुतोष चाँदवाड़, इंजिनियर इस प्रोजेक्ट के हेड रहे हैं, जिनको अपनी कंपनी से इसकी जिम्मेदारी मिली, जिसमें इनकी सूझ बूझ एवं देखरेख में इस सुरंग की सुरक्षा एवं निर्माण में विश्वस्तर की ऊँची तकनीकियों का इस्तेमाल किया गया, अर्थात यह विश्व स्तरीय इंटिग्रेटेड टनल कंट्रोल सिस्टम से लैस है. इसमें वेंटिलेशन, फायर कंट्रोल, सिग्नल्स, कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम भी लगे हैं. कई वर्षो की अथक मेहनत से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर बनी देश की अब तक के सबसे बड़ी यह सुरंग पूरी तरह तैयार हो चुकी है. इसका लोकार्पण पीएम मोदी दिनांक 2 अप्रैल 2017 को करेंगे. 
यह टनल देश का सबसे बड़ा हाईवे टनल है. यह नेशनल हाईवे 1A पर बनाया गया है. इससे बर्फबारी और ओलावृष्टि के दिनों में यातायात संचालन में होने वाली बाधाओं से मुक्ति मिल सकेगी. बर्फबारी के दौरान हाईवे बंद होने की समस्याओं से निजात दिलाना इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य है, इस सुरंग की लंबाई 9.2 किलोमीटर है। 
इस हाईवे टनल से जम्मू से श्रीनगर के सफर के दौरान करीब ढ़ाई घंटे का समय भी बचेगा तथा हाईवे बर्फबारी के दौरान ये चालू रहेगा। अनुमान है कि इस टनल के शुरु होने पर हर दिन करीब 27 लाख रुपए के ईंधन की बचत होगी. इस सुरंग के चालू हो जाने के बाद जम्मू से श्रीनगर के बीच की दूरी 30 किमी कम हो जाएगी और ढाई घंटे समय की बचत भी होगी. बर्फबारी और ओलावृष्टि के समय नेशनल हाईवे 1A ठप नहीं होगा. विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसमें सुरक्षा के मद्देनजर हर 75 मीटर पर 124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे गाड़ियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी. सुरंग के भीतर जाने पर मोबाइल फोन का नेटवर्क भी बना रहेगा. यह हाईवे सुरंग एक 286 किलोमीटर लंबे फोरलेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसकी लागत 3720 करोड़ रुपए है. इस प्रोजेक्ट की शुरूआत मई 2011 में हुई थी. इस सुरंग का सफर करने के लिए 55 रुपये से 285 रुपये तक टोल टैक्स भी चुकाना होगा.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में होगा ओनारिका मिस एंड मिसेज इंडिया

देश प्रदेश की 11 हस्तियों हुई सृष्टि एचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

बर्ड फ्रीडम कैंपेन की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा रहे मौजूद