यूथ फॉर नेशन एवं हिमालय परिवार के संयुक्त तत्वाधान में धारा -370 की वर्तमान प्रासंगिकता एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर गोष्ठी का आयोजन

जयपुर | यूथ फॉर नेशन एवं हिमालय परिवार के संयुक्त तत्वाधान में 10 से 12 जनवरी , 2018 को युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है । युवा संसद का विषय धारा -370 रहेगा ।  इसी क्रम में परम पूज्य स्वामी श्री प्रज्ञानानंद जी महाराज के मंगल सानिध्य में दिनांक 10 दिसम्बर को प्रबुद्ध जन - गोष्ठी का सिटी पैलेस, जयपुर में आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय ध्रारा - 370 की वर्तमान प्रासंगिकता एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका था। इस गोष्ठी में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया|  गोष्ठी के मुख्य अतिथि एवं  मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ के  अ. भा. कार्यकारिणी सदस्य  श्री इन्द्रेश कुमार जी थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकायुक्त, राजस्थान जस्टिस एस.एस कोठारी जी ने की तथा कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि राजकुमारी दीया कुमारी जी थी| 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन