जिला प्रमुख श्रीमती रमादेवी ने किया "मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत" के सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन

Jila Pramukh Ruma Devi launches poster of Mr, Miss & Mrs Pride of Bharat 2022 (Season2)

जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एण्ड एंटेरटेनमेंट द्वारा आयोजित "मिस्टर, मिस एंड मिसेस प्राइड ऑफ भारत"  के सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन जयपुर की जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चौपड़ा ने किया। जिला प्रमुख कार्यालय में विमोचन के दौरान शो डायरेक्टर मिताली सोनी ने उनको इस ब्यूटी पेजेंट के बारे में विभिन्न जानकारी से अवगत कराया|

मिताली सोनी ने उन्हें बताया कि शो में पूरे देश से बच्चे व बड़े सभी भाग ले सकते है। यह पैजन्ट नए टैलेंट को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए प्रतिभागियों से कोई रजिस्टरेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया की जो भी कन्टेस्टन्ट फाइनल तक अपनी पहुच बना पाएंगे उनको 7 दिन की ग्रूमिंग भी दी जाएगी व इंडस्ट्री के कार्यों से अवगत कराया जाएगा। 

सोनी ने बताया की कोरोना के मद्देनजर स्थिति कुछ सामान्य होते ही इस शो के ऑडिशन शीघ्र देश व प्रदेश में शुरू होंगे। ऑडिशन सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए किए जाएगें। जो भी प्रतिभागी इसमें भाग लेने के  इच्छुक हैं वो शो के इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज missprideofbharat पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं| 

इस अवसर पर महावीर कुमार सोनी, एडवोकेट शिव जोशी सहित जिला परिषद के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन