बसंत पंचमी के स्वागत में जयपुर की मॉडल्स ने करवाया फोटोशूट

जयपुर।  भारत देश का पवित्र त्योंहार बसंत पंचमी जो कि मां सरस्वती का वंदनीय पर्व है,  इस कारण बसंत पंचमी के दिन पीले और सफेद कपड़े धारण करके दान पुण्य किया जाता है एवं सरस्वती माता की पूजा की जाती है। इस दिन पूरे भारतवर्ष में नए नए कार्यों की शुरुआत भी की जाती है एवं  विभिन्न  मांगलिक और पूजनीय कार्यक्रम किए जाते हैं। जयपुर में बेटी फाउंडेशन क्लब की ओर से इस पर्व के   स्वागत के लिए जयपुर की महिलाओं और बालिकाओं ने फोटोशूट करवाया गया। सूट हेतु मेकअप पी एस लाउंज सैलून, मानसरोवर के द्वारा किया, जबकि ड्रेस डिजाइन दीपरा स्टूडियो एवं वृंदा फैशन के द्वारा किया गया।  फोटोग्राफी सुहान फोटो स्टूडियो के द्वारा की गई। यह फोटोशूट ढाका फार्म हाउस पर किया गया।

इस मौके पर दीप्ति चौधरी सैनी, प्रज्ञा टीबरीवाल,  मोहित सेन, महावीर कुमार सोनी, राज शर्मा, सुहान खान, तृप्ति विजय, योगेंद्र ढाका, राहुल शर्मा, मिताली सोनी, प्रीति चौधरी, डिंपल चौधरी, सोनिया सिंधु, दीपा शर्मा, शनाया शर्मा, भावना राम नानी, मोनिका चौहान, शालू मेहरा, किरण शर्मा, अंशु शर्मा, अंजू राठौड़, पलक सदनानी, कविता शर्मा, प्रियंका गोयल,   मोहित मीणा, विशाल शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन