रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन द्वारा ट्रैफिक कर्मियों के लिए बनाए गए जिम का उद्घाटन

रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन द्वारा अपने सामाजिक सराकारो के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बनाए गए जिम का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय हैदर अली जैदी व प्रमुख समाज सेवी रोटेरियन अजय गंगवाल  ने किया।


अध्यक्ष सीए मनोज जैन ने बताया कि ट्रैफिक कर्मी हर मौसम में काफी हार्ड ड्यूटी करते है एवं अपने स्वास्थ्य कि उचित देखभाल नहीं कर पाते,इसी को ध्यान में रखते हुए इस जिम की स्थापना की गई है।

इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनकर,क्लब के चार्टर अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा,एडिशनल डीसीपी मुस्तफा अली जैदी,राजेंद्र सिंह सिसोदिया,क्लब सचिव हेमंत गुप्ता व बड़ी संख्या में रोटरी के सदस्य व पुलिस कर्मी मौजुद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन