भगवान महावीर आयुष्मान केंद्र, विमल स्थली/कमल मंदिर परिसर, श्री महावीर जी

समाज के वरिष्ठजनों हेतु कमेटी द्वारा सुरम्य परिसर में पूर्णतया वातानुकूलित, सम्पूर्ण सुख - सुविधाओं युक्त आवासीय केंद्र शुरू किया गया है। प्रत्येक कमरे में डबल बैड, ए.सी, फ्रिज, टी वी, फर्नीचर, आलमारी, पर्दे, रजाई - गद्दे, बेडशीट, पैनिक बटन, एवं अटैच्ड टॉयलेट मय गीजर इत्यादि की सुविधा है। मनोरंजन हेतु कॉमन एरिया मय  tv, इंडोर गेम्स, लाईब्रेरी, एवं रहवासियों हेतु चिकित्सा सुविधा, कॉमन वाशिंग मशीन, एवं पावर बैकअप जेनरेटर, आने जाने हेतु ई रिक्शा की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।स्वादिष्ट अल्पाहार,लंच,चाय और सांयकालीन भोजन की उत्तम व्यवस्था है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समन्वय वाणी प्रकाशन के 44 वें साल पर जैन पत्रकारिता गोष्ठी सम्पन्न

बर्ड फ्रीडम कैंपेन की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा रहे मौजूद