प्राईड ऑफ भारत अवार्ड एवं द ग्लैमडोर ग्लोबल आईकन अवार्ड शो का हुआ भव्य आयोजन
समारोह में हेजल अरोड़ा एवं महावीर सोनी अभिनीत फिल्म "स्पेशल गिफ्ट" का टीजर हुआ लांच
जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट की ओर से वी वन प्राईड होटल में "द ग्लैमडोर ग्लोबल आईकन अवार्ड" एवं प्राईड ऑफ भारत अवार्ड का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अखिल शुक्ला ने शिरकत की।
अवार्ड समारोह के दौरान गठजोड़ फिल्म्स की नई शार्ट फ़िल्म "स्पेशल गिफ्ट" के पोस्टर का विमोचन भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अखिल शुक्ला, फ़िल्म निर्माता निर्देशक अमित बाकोडिया, प्रख्यात अभिनेता राज जांगिड़, फ़िल्म निर्माता बब्बन सिंह राजावत, बोधि ट्री की ओनर शुभा गुप्ता एवं सिद्दी गुप्ता, बेटी फाउंडेशन के डायरेक्टर राज शर्मा एवं राहुल शर्मा, टोटल मेकओवर की फाउंडर मीनाक्षी चौधरी, श्री गोविंद सिंह, अनिता शर्मा, अविनाश शर्मा, नेहा विजय, मॉडल निकिता सोनी सहित विभिन्न गणमान्य हस्तियों के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर शार्ट फ़िल्म "स्पेशल गिफ्ट" का टीजर भी लांच किया गया। इस फ़िल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल अरोड़ा एवं महावीर कुमार सोनी ने अभिनय किया है तथा फ़िल्म का निर्देशन मिताली सोनी ने किया है।
कार्यक्रम में देश की विभिन्न शख्सियतों को "द ग्लैमडोर ग्लोबल आईकन" अवार्ड से नवाजा गया, जिसमें उन्हें ट्राफी, प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें