स्नेह होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन, सीएम भजनलाल शर्मा ने की शिरकत

जयपुर। होली से एक दिन पूर्व स्नेह होली मिलन प्रोग्राम का भांकरोटा मंडल विधानसभा सांगानेर की ओर से आयोजन किया गया। कार्यक्रम राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं मौजूदगी में आयोजित किया गया। जहां उन्होंने स्नेह होली मिलन समारोह में सभी के साथ होली खेल कर कार्यक्रम में चार चंद लगाएं।  कार्यक्रम संयोजक भांकरोटा मंडल अध्यक्ष राजेंन्द्र खरबास ने बताया की इस अवसर पर जयपुर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर भी उपस्थित रही। मंडल महामंत्री राजकुमार शर्मा, राकेश गर्ग, भवर जिन्दोलिया, मंडल उपाध्यक्ष रामानंद सैनी, चांदलाल चौधरी, लोकेश शर्मा, अनिल चौधरी, राजेश माथुर, मोहन मुंडोतिया, कंचन सोनी, राकेश जांगिड़, पवन टोडावत, शंकर बाज डोलिया, मंगल चौधरी, राज चौधरी, कमल निठारवाल, आदि सहित समस्त भांकरोटा मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन