कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने राजस्थान कांग्रेस ओबीसी कमेटी के स्टेट कोऑर्डिनेटर सागर मावर का जन्मदिन मनाया

जयपुर। सोमवार को श्याम नगर अत्रे मार्ग स्थित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओ बी सी विभाग कार्यालय में राजस्थान ओबीसी कॉंग्रेस के स्टेट कॉर्डिनेटर सागर मावर का जन्मदिन ओबीसी के पदाधिकारियों के साथ मनाया प्रदेश चेयरमेन हरसहाय यादव , माली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष  छुट्टन लाल सैनी, उपाध्यक्ष  बाबू लाल सैनी सहित, ए आई सी सी ओ बी सी विभाग के नेशनल कोर्डिनेटर राजेन्द्र सेन , एस सी विभाग के संभाग अध्यक्ष राकेश मोरदीया, रामवतार वर्मा, स्टेट कॉर्डिनेटर भँवर लाल बिश्नोई, लोकेश सैनी, रोहिताश जांगीड, अमर चंद मंडावरा, महासचिव जवान राम चौधरी, सरिता चौधरी, अरविंद जायसवाल, दिनेश यादव, ललित जारवाल, सचिव भारती कुमावत एवं जयपुर शहर अध्यक्ष नरेंद्र मारवाल,जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष नानू राम कुमावत सहित अन्य लोगो उपस्थित रहें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन