पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ़ ने किया SKJ ज्वैलर्स डांडिया महारास-2025 के पोस्टर का विमोचन

जयपुर। हम अपने जीवन में महिलाओं का सम्मान करें , सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाऐ एवं अपने कर्तव्यों का सही रुप में पालन करें यह सबसे बड़ी पूजा है। उक्त उदगार पुलिस कमिश्नर जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एस.के.जे. ज्वैलर्स डांडिया महारास 2025 के पोस्टर विमोचन करते हुए व्यक्त करते कहा कि नवरात्रि पर्व हमें शक्ति स्वरूपा नारी शक्ति का महत्व बताता है। श्री जोसफ ने मां अम्बे की आराधना एवं महिला शक्ति के सम्मान में आयोजित डांडिया महारास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से हर्षोल्लास एवं उत्साह का माहौल बनता है। और राजस्थान पुलिस प्रशासन सदैव आप के साथ है। 

वैशाली नगर में आयोजित पिछले 14 सालों से महिला सम्मान एवं सामाजिक सौहार्द का प्रतिबिंब बन चुके डांडिया महारास के पोस्टर का विमोचन करते हुए कमिश्नर श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव जनता की सेवा में तत्पर हैं। उन्होंने आम-जन से अपील की है कि "सजग रहें, सतर्क रहें, एवं पुलिस का सहयोग करें"।
इस अवसर पर डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक एवं कुश सरीन ने बताया कि हर साल डांडिया महारास में महिला शक्ति सम्मान की श्रृंखला में इस बार ऐसी सम्मानित महिला पुलिस अधिकारियों एवं अन्य महिलाओं का “नवदुर्गा शक्ति स्वरूपा के रूप में सम्मान किया जाएगा जिनकी बदौलत पुलिस सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में महिलाओं का सम्मान एवं गौरव बढ़ा है ।
डांडिया महारास के आयोजक पवन टांक ने बताया कि राजस्थान के सबसे बड़े एवं भव्य डांडिया नवरात्रि फेस्टिवल के रुप में मनाये जाने वाले डांडिया महारास का यह 14 वां सीजन है। पिछले 13 वर्षों से वैशाली नगर में आयोजित यह आयोजन लोगों में उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास एवं फेस्टिवल सीजन को पूर्ण जोश के साथ एन्जॉय करने का एक बेहतरीन जरिया बन गया है जिसमें हम शुरू से मां अम्बे की आराधना एवं महिला शक्ति के सम्मान की भावना से तत्पर रहते हैं। इस बार कार्यक्रम का शुभारंभ हर बार की तरह मां शेरावाली की महाआरती के साथ किया जायेगा। कार्यक्रम में डांडिया किंग एंड डांडिया क्वीन, बेस्ट डांडिया डांस, बेस्ट कपल, बेस्ट टकॉस्ट्यूम सहित बहुत सारे टाइटल्स व प्राइजेस दिए जायेंगे। 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले तीन दिवसीय SKJ ज्वैलर्स डांडिया महारास 2025 का आयोजन इस बार भी वैशाली नगर गांधी पथ स्थित जानकी पैराडाइज परिसर में प्रतिदिन सायं 5 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सह सहयोगी “SKJ elite” ज्वैलर्स , मंदाकिनी साडीज् , सिटी वाईप्स, बैराला ग्रुप , एस जी एम आउटडोर, डबोक ऑर्गेनिक फॉर्म इंडिया, बिस्क्रो बाय रॉयल बैकरी, अनंता स्पा एंड रिजॉर्ट्स, ई पी हॉस्पिटैलिटी, रेड एफएम, छवि डिजिटल फोटोग्राफी, नटराज डांस एकेडमी, श्री सॉफ्ट टेक्नोलॉजी, आरपीएस फिल्म्स, एम के लाइट एंड साउंड है। डांडिया महारास में भाग लेने वाले डांडिया लवर्स को अनेकों गिफ्ट प्रदान किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन

अनंता मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम सीज़न-6 के 89 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों के लिए प्रोमो फोटो एवं विडियो शूट रखा गया