प.पू. आचार्य १०८ शशांक सागर जी महाराज एवं मुनिराजों का ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र पर हुआ मंगल आगमन, समग्र जैन महासभा के मुखपत्र "Jainbulletin.blogspot.com" का आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में समाज श्रेष्ठी श्री महेश चांदवाड ने किया लोकार्पण

जयपुर।  प.पू. आचार्य  श्री १०८ शशांक सागर जी महाराज, प. पू. मुनि श्री १०८ वैराग्य सागर जी महाराज एवं प.पू. मुनि श्री १०८ सहज सागर जी महाराज का  ज्योतिर्विद महावीर सोनी के निर्देशन में यहाँ संचालित ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र पर एक अभूतपूर्व कार्यक्रम के तहत मंगल आगमन हुआ। यह मंगल आगमन आचार्य श्री के स्वयं ज्योतिष के प्रकाण्ड विद्वान् होने एवं इसमें विशेष रूचि होने के कारण कुछ समय पूर्व हुए इस केंद्र के शुभारम्भ के बारें में चर्चा के बाद इसके अवलोकन करने एवं समग्र जैन महासभा के मुखपत्र "जैन बुलेटिन" का उनके मंगल सानिध्य में लोकार्पण के उद्देश्य से एक कार्यक्रम तय कर  निश्चित हुआ था। आचार्य श्री एवं मुनि श्री के पाद प्रक्षालन एवं पूजा अर्चना के बाद समग्र जैन महासभा के मुखपत्र "जैन बुलेटिन" का आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में उनके आशीर्वाद से  समाज श्रेष्ठी श्री महेश जी चांदवाड ने इसका लोकार्पण किया। आचार्य श्री एवं मुनि श्री ने ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र का भी अवलोकन किया, केंद्र पर काफी समय रूककर ज्योतिष केंद्र एवं इस बुलेटिन द्वारा किस प्रकार सम्पूर्ण जैन समाज के समाचारों का देश भर में इंटरनेट द्वारा प्रचार - प्रसार सम्भव होगा, पर विस्तार से जानकारियां लेते हुए चर्चा की। सोनी ने इस अवसर पर बताया कि किस प्रकार उनका सोशल साइट्स एवं फेसबुक जैन ग्रुप्स द्वारा लगभग 11-12 लाख जैन बंधुओं से सीधा संपर्क बना हुआ है,  जिनकी मदद लेकर कुछ घंटों की कड़ी मेहनत से वे इस बुलेटिन के माध्यम से लाखों जैन बंधुओं के बीच समाचार पहुंचा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में मंगल आशीर्वाद के रूप में ज्योतिष केंद्र पर जारी ब्रोशर के साथ भी मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। इस बुलेटिन का लिंक "www.gathjodindia.com" पर उपलब्ध है, इसमें समाचार एवं विज्ञापन प्रसारण हेतु info@gathjodindia.com पर E-mail की जा सकती है। आचार्य श्री के साथ मुनिराजों के इस प्रकार मंगल  आगमन एवं आशीर्वाद से यह केंद्र धन्य धन्य हो गया।
कार्यक्रम की निम्न प्रमुख झलकियाँ रही-












टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन