जयपुर। नवरात्रि के भव्य अवसर पर पिंक वूमनिया क्लब द्वारा राजापार्क स्थित सामुदायिक केंद्र में भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की आयोजक कन्नू मेहता ने बताया कि माता के आगमन के खुशी के रूप में सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर महाआरती हुई, इसमे पिंक वुमनिया क्लब के अलावा भी सभी उपस्थित महिलाओं ने हिस्सा लिया। क्लब की डायरेक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम में बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस एवं बेस्ट कपल के साथ अनेक प्राइज रखे गए। इसमे एक छोटी बालिका ने माता का रूप धारण किया। कार्यक्रम में पिंक वुमनिया क्लब की ब्रांड एंबेसडर श्वेता मेहता मोदी भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के प्रायोजक ज़ोलो लेबल व को स्पॉन्सर नारायण हॉस्पिटल एवं शिव ज्वेलर्स रहे। सैलून पार्टनर स्पर्श सैलून व गिफ्ट पार्टनर मिलानज़ रहे। कार्यक्रम में डिज़ाइनर फराह अंसारी, करण विज, दीप्ति सैनी, डॉ अनुपमा सोनी जूरी मेंबर रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें