मुनि प्रमाण सागर जी के मंगल सानिध्य में "संकेत" का हुआ विमोचन

जयपुर। परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में यहाँ समग्र जैन महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भट्टारक जी की नाशियां, जयपुर में चातुर्मास कमेटी के मुख्य समन्वयक श्री राजेंद्र के गोधा एवम् ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी द्वारा  संत शिरोमणी आचार्य  श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित छाया चित्रों के साथ प्रकाशित 'संकेत' पुस्तिका का  विमोचन किया गया। चातुर्मास कमेटी के मुख्य समन्वयक समाज भूषण श्री राजेंद्र के गोधा ने संकेत की एक प्रति मुनि श्री के समक्ष भेंट की। विमोचन के इस कार्यक्रम में समाज भूषण श्री  राजेंद्र के. गोधा, ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी, श्री कमल बाबू जैन, श्री प्रदीप जी लुहाड़िया, श्री जे के जैन एवं समग्र जैन महासभा की ओर से संयोजक (महिला) श्रीमती नीलम जैन, समन्वयक हेमन्त गोदिका, प्रचार संयोजक महेंद्र गंगवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ यहाँ प्रस्तुत है। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन