जयपुर कॉट्योर शो के तीसरा लुक लॉन्च का हुआ आयोजन, ब्राइडल कॉट्योर और 2022 के ट्रेंडी मेकअप और हेयर लुक्स होंगे जेसीएस में खास

जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े और प्रसिद्ध फैशन महोत्सव जयपुर कॉट्योर शो (जेसीएस) की तैयारियों से पर्दा उठाते हुए शो का तीसरा लुक लॉन्च आयोजित हुआ। टोंक रोड स्थित आरगस होम्स में आयोजित हुए इस लुक लॉन्च कार्यक्रम में मॉडल्स ने डिज़ाइनर्स द्वारा तैयार किए गए गारमेंट्स की एक झलक शोकेस की। इस दौरान प्रख्यात डिज़ाइनर्स में फ्यूशिया ब्राइडल कॉट्योर से गौरव गौड़, शेड्स से जस्सी छाबड़ा, डिज़ाइनर सुरभि सबनानी, लेबल शिवायु से शिवानी और आयुष सोनी ने अपने कलेक्शन की छठा बिखेरी। इस दौरान शो की अतिथि पूनम मदान ने शो के बारे में बताया कि 6, 7 और 8 अप्रैल को शहर के द पैलेस में शो का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान सेलिब्रिटीज प्रिंस नरूला और युविका चौधरी लेबल फ्यूशिया के लिए शोस्टॉपर रहेंगे। वहीं नागिन फेम टीवी एक्ट्रेस अदा खान लेबल शिवायु की शोस्टॉपर होंगी। वहीं डिज़ाइनर सुरभि सबनानी के लिए एक्ट्रेस सोनाली राउत शोस्टॉपर के तौर पर रैंप पर वॉक करेंगी। 

ब्राइडल कलेक्शन के साथ 2022 के ट्रेंडी हेयर लुक्स होंगे खास - 

शो में अपने कलेक्शन की झलक पेश करते हुए डिज़ाइनर आयुष सोनी ने बताया कि मेरा कलेक्शन इंडियन वेडिंग स्टोरी से प्रेरित होगा। जहां शादी के सगाई, मेहंदी, संगीत जैसे आयोजनों में पहने जाने वाले इंडियन वेडिंग गारमेंट्स को शोकेस किया जाएगा। इसमें कुछ डिज़ाइन्स में अरेबिक टच देते हुए भारत के दो मुख्य कल्चर्स की झलक देखने को मिलेगी।

वहीं सुरभि सबनानी भी इंडियन वेडिंग को ध्यान में रखते हुए लेहेंगे और साड़ियां शोकेस करेंगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरा कलेक्शन जोरजट, शिफॉन और रॉ सिल्क पर तैयार किया हैवी इंडियन वियर होगा जिस पर गोत्ता पत्ती, ज़रदोज़ी, आरी तारी का मॉडर्न वर्क देखने को मिलेगा।

इस दौरान मेकअप और हेयर के बारे में जस्सी छाबड़ा ने बताया कि 2022 में सबसे ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल्स है ऐसे में वॉर्म और न्यूड मेकअप लुक के साथ हैवी और क्रिएटिव हेयर डूज़ शो में चार चांद लगाएंगे। वहीं फ्यूशिया के कलेक्शन के बारे में गौरव गौड़ बताते है कि प्रिंटेड फैब्रिक पर हैवी वर्क के साथ तैयार किए गए लहंगे और शेरवानी खास होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन