लूगायां रा श्रृगांर अनोखा,अनोखी ईसर गौरा री प्रीत ! आओ सखियां ईसर गणगौर पूजा, आ म्हारी संस्कृति री रीत !! के तहत गणगौर उत्सव का हुआ भव्य आयोजन

जयपुर। लूगायां रा श्रृगांर अनोखा,अनोखी ईसर गौरा री प्रीत ! आओ सखियां ईसर गणगौर पूजा, आ म्हारी संस्कृति री रीत के तहत राजस्थान की धुमिल होती गौरवशाली संस्कृति को बढ़ावा देने एवं बचाने की दिशा में नासा (नोबल एक्टिविटीज़ एं सोशल अवेयरनेस ) एवं इंटरनेशनल एस्ट्रोलोजी रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में सिजांरा और गणगौर उत्सव का आयोजन आज़ादी का अमृत महोत्सव कला एवं संस्कृति के तहत किया गया। 

कार्यक्रम संयोजिका संगीता गर्ग ने कहा है कि एक और राजस्थान की संस्कृति विदेशों में भी धूम मचाती है तो दूसरी और राजस्थान के युवाओं का राजस्थानी संस्कृति से मोह भंग हो रहा है। राजधानी संस्कृति से ओतप्रोत गणगौर उत्सव न केवल राजस्थान अपितु विदेशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम में महिलाओं ने सामुहिक रुप से गणगौर पूजन किया, हाथों में मेंहदी लगाई, पारम्परिक खेल खेले, गणगौर के गीतों पर सामुहिक लोकनृत्य किया।  कार्यक्रम में अतिथि नगर निगम हेरिटेज की महापौर मूनेश गुर्जर रही,एकंरिग राखी शुक्ला ने करी। कार्यक्रम संयोजिका संगीता गर्ग ने कहा राजस्थान की संस्कृति हमारी धरोहर है एवं पूरे विश्व में अनोखी और अनुठी है, इस संस्कृति को बचाना और बढाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था, कार्यक्रम में नासा की अध्यक्षता कीर्ति गुप्ता एवं इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष पवन शर्मा , नासा की सदस्य गण सहित 350 महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन