म्यूज़िकल सफ़र इण्डिया द्वारा गुलाबी नगरी में संगीतमयी शाम का एक भव्य और अनोखा यादगार आयोजन
जयपुर। राष्ट्रीय संस्था म्यूज़िकल सफ़र इण्डिया द्वारा राजधानी जयपुर में संगीत का एक ऐसा भव्य आयोजन किया गया जिसे जयपुराइट्स कभी नहीं भूला सकेंगे. यह गुलाबी नगरी का ऐसा पहला शो था जिसमें कलाकारों के जीवन के ऐसे अनछुए पहलुओं को दर्शाया गया जो समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है कि किस प्रकार संगीत से उनके जीवन में सकारात्मकता आयी और कई कलाकारों के लिए तो संगीत जीवनदायी साबित हुआ।
प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक ने बताया कि इसके लिए कलाकारों के पिछले दो महीनों से वीडियो शूट किए गए थे जिनको संकलित कर कार्यक्रम में संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया। इस तरह के कार्यक्रम को देखकर दर्शक बहुत ही अभिभूत और भावुक भी हुए। कई कलाकारों के जीवन के संघर्ष में संगीत निराशा से आशा की ओर ले जाने वाला एक साधन साबित हुआ है। संस्थापक और निदेशक सपना पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन के लिए आयोजित नहीं किया गया था अपितु समाज को संदेश देने के लिए भी था कि जीवन में संघर्ष और चुनौतियों को निराशा के बादल के रूप में नहीं बल्कि स्वयं को और मजबूत बनाने के लिए नए रास्ते खोजने के अवसर के रूप में देखना चाहिए।इस शो में सपना पाठक की संघर्ष भरी जीवन यात्रा को भी दिखाया गया,
कार्यक्रम में दिल्ली,लखनऊ, पश्चिम बंगाल, झारखंड, धौलपुर, आदि स्थानों से कलाकार शामिल हुए।कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन ग़ज़ल सम्राट स्वर्गीय जगजीत सिंह के बड़े भाई जसवंत सिंह ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना व विशिष्ट गोपाल शर्मा, रवि जसवानी व साक्षी जसवानी रहे।इस कार्यक्रम में दौलत त्रिलोकानी, राकेश श्रीवास्तव, और शहर के अन्य संगीत ग्रुप के संचालक अतिथि के रूप में मौजूद रहे
कार्यक्रम में संस्थापक सपना पाठक के अतिरिक्त संरक्षक लकी कपूर और हेमंत गुप्ता , सोनाऊद्दीन, रमिता, गुंजन, प्रियंका, सुराज, शैलेन्द्र माथुर, सतीश, जुगल, शैलेन्द्र महानोत, वासुदेव, अम्बे, अंकुर, निरमा, अनुष्का, अश्वनी, भानु, सीमा, दीपक, सतीश, हेमा, राजेन्द्र, हेमलता, जितेंद्र, सपना शर्मा, एम एल छावडा, मोनिका, प्रणव, रनवीर, रूपा, संतोष, शैल, प्रीती, योगेन्द्र, राजकुमार आदि की प्रस्तुतियाँ रही सभी कलाकारों को दर्शको ने खूब सराहा और म्यूज़िकल सफ़र इण्डिया के द्वारा किए गए प्रयास का दिल खोलकर स्वागत किया और जमकर तारीफ की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें