जयपुर में होगा ओनारिका मिस एंड मिसेज इंडिया
जयपुर। भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही ओनारिका मिस एंड मिसेज इंडिया शो होगा। आर्गेनाइजर अमृता जी ने बताया कि राजस्थान की सब्रांत परिवार की महिलाएं इसमें अपनी सहभागिता निभाएगी जिसमें डा. दीपम, डा. अर्चना, कल्पना, नीलिमा, मनीषा, ज्योति, मनु, पहल, रेणु, मेघा, जया, आकांक्षा, हरियाली, जीत, नीलम, मीनाक्षी, राजकुमारी फाइनल लिस्ट में आ चुकी है। प्रोग्राम की क्राउन लॉन्चिंग सेरेमनी जयपुर के बड़े रिसोर्ट golden days club में होने जा रही है , golden days resort वाइस प्रेसिडेंट सेल्स के सुशील कुमार जी ने बताया की इस रिसोर्ट की खास बात ये है की जयपुर के बीचोबीच स्थित है और हर प्रोग्राम के लिए अनुकूल जगह अवेलेबल है प्रोग्राम के चीफ गेस्ट ktc ग्रुप के चेयरमैन राज खान सर ने बताया कि महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए इसमें कोई कंपीटिशन नहीं रखा गया है और बहुत जल्द ही ग्रैंड फाइनल होगा।और इंडिया में इस तरह गतिविधियां महिलाओं के लिए खासतौर से होती रहनी चाहिए, प्रोग्राम में जयपुर के जाने माने प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी लोग पधार रहे है जिनमे काफी अच्छी संस्थाएं ...