संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए मतदाता जागरूकता अभियान द्वारा किया आव्हान

चित्र
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राईड ऑफ भारत अवार्ड, राष्ट्र गौरव फाउंडेशन एवं गठजोड़ फिल्म्स की ओर से जारी पोस्टर "सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए स्वयं मतदान अवश्य करें और मतदान हेतु अधिकाधिक मतदाताओं को प्रेरित करें" के साथ आव्हान - मुख्य सानिध्य - राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ के के स्वामी जी एवं सचिवालय सेवा के सहायक शासन सचिव श्री धन कुमार लुहाड़िया, डॉ राजेश वैद्य, सहायक शासन सचिव श्री आर एस शेखावत, श्री सिद्धार्थ जी पारीक एवं महावीर कुमार सोनी उपस्थित रहे।

संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग, राज. सरकार श्री अवदेश मीणा, (आई ए एस) के कर कमलों से मतदाता जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन

चित्र
संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग, राज. सरकार श्री अवदेश मीणा, (आई ए एस) द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राईड ऑफ भारत अवार्ड, राष्ट्र गौरव फाउंडेशन एवं गठजोड़ फिल्म्स एण्ड एंटेरटेनमेंट की ओर से जारी पोस्टर "सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए स्वयं मतदान अवश्य करें और मतदान हेतु अधिकाधिक मतदाताओं को प्रेरित करें" का पोस्टर विमोचन कर संदेश दिया।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा के कर कमलों से मतदाता जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने गुरुवार को अपने कक्ष में "सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए स्वयं मतदान अवश्य करें और मतदान हेतु अधिकाधिक मतदाताओं को प्रेरित करें" थीम पर पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने प्राइड ऑफ भारत, राष्ट्र गौरव फाउंडेशन एवं गठजोड़ फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की इस पहल की सराहना की। इस दौरान डॉ. राजेश वैद्य, श्री महावीर कुमार सोनी, श्री धन कुमार जैन एवं श्री सिद्धार्थ पारीक उपस्थित रहे।

Rashtra Gaurav Foundation राष्ट्र गौरव फाउंडेशन

चित्र
जयपुर| जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी अपने द्वारा कुछ वर्षों पूर्व लाए गए  "राष्ट्र गौरव अवॉर्ड" के आयोजन को करने एवं साथ ही अपने द्वारा कला, संस्कृति, साहित्य, मनोरंजन, फेस्टिवल आदि के क्षेत्र में किए जाने वाले विभिन्न आयोजनो को  "राष्ट्र गौरव फाउंडेशन" के नाम से बनाई गई अपनी नई इकाई "राष्ट्र गौरव फाउंडेशन" के नाम से करेंगे|  यह फाउंडेशन उनकी और उनकी पुत्री मिताली सोनी की रहेगी, अपनी इस नई इकाई को प्रचारित करने के लिए वे इसके देश भर में ब्रांच भी खोल सकते हैं या इसके ब्रांड एम्बेसडर व स्टार प्रचारक बनाएंगे, जो देश में कहीं से हो सकेंगे| 

सिविल लाइंस भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के समर्थन में शास्त्रीनगर में मातृ शक्ति स्वाभिमान सभा का आयोजन

चित्र
जयपुर। सिविल लाइंस विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के समर्थन में गुरूवार को शास्त्री नगर में कांवटिया सर्किल पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। मातृ शक्ति स्वाभिमान सभा के नाम से आयोजित जनसभा के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे। मेघवाल ने कहा कि आजादी के बाद राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार कांग्रेस के इस शासनकाल में हुए हैं, उतने कभी नहीं हुए। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन तैयार कर नारी शक्ति को 33 प्रतिशत का आरक्षण देने के लिए सर्वसम्मति से नारी शक्ति वंदन बिल पास कराकर महिला शक्ति के सम्मान के लिए एक एतिहासिक कार्य किया है। इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा सिविल लाइंस विधानसभा से भेजे गए भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएं। जनता द्वारा गोपाल शर्मा को जिताने की शर्त पर उन्होंने मातृशक्ति स्वाभिमान सभा मे स्वरचित गीत भी सुनाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा 350 बिलियन डॉलर की इकॉनमी तैयार करेगी। इसका लाभ सभी वर्ग के व्यापारियों को मिलेगा।  भारत माता के स्वाभिमान से जुड़ा है चुनाव- गोपाल शर्मा: इस...

किसानों को राहत, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण का संकल्प, भाजपा के लिए मैनिफेस्टो विकास का रोडमैप: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

चित्र
जयपुर।  राजस्थान में किसानों को भाजपा की सरकार बनने के बाद किसान सम्मान निधि के रूप में 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष व किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही गरीब परिवार को 450 रूपए में गैस सिलेण्डर भी दिया जाएगा। इसकी घोषणा आज भाजपा मीडिया सेंटर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 का विमोचन करते हुए की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, सांसद घनश्याम तिवाडी, सांसद रामचरण बोहरा, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया व राष्ट्र्रीय सचिव डॉ. अलका गुर्जर ने आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 का विमोचन किया। संकल्प पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गेहूं की फसल को एमएसपी के ऊपर बोनस प्रदान करके 2700 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने की घोषणा की है। इसके साथ ही भाजपा ने राजस्थान में कोई परिवार बेघर ना...

मोदी जी के संकल्प से भारत बनेगा विश्व में सबसे मजबूत और विकसित राष्ट्र, कांग्रेस ने राजस्थान को पीछे धकेला - कर्नल राज्यवर्धन

चित्र
झोटवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने आज तिबरिया, भैंसावा, सांगा का बास, बेणिया का बास, डूंगरी, जोरपुरा, बासड़ी कलां, मोहनपुरा, हिंगोनिया, सुंदरियावास, खिजुरिया, डूंगरीकलां, लक्ष्मीपुरा, सुंदरनगर, कुडियों का बास, केला का बास, करणसर, खीरवा, गुढा मानसिंह, गुमानपुरा, छोटामठ और विजय गोविंदपुरा में जन संपर्क कर अपनी आने वाली पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान अनेक स्थानों पर स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकताओं ने माला-साफा पहनाकर और पुष्प वर्षा कर कर्नल राज्यवर्धन का जोरदार स्वागत किया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जनता 2014 में देश की जनता द्वारा चुनी गई भाजपा की ईमानदार मबजूत मोदी सरकार ने मात्र नो सालों में देश ही में विकास के नए आयाम स्थापित कर देश को मजबूती दी और विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। मोदी जी के काम से हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है कि अगले 25 सालों में देश को सबसे मजबूत और विकसित राष्ट्र बनाना है। देश हित में लिए गये मोदी जी के संकल्प को पूरा करने में हमें अ...

राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (रिफ) के दसवें संस्करण की पहली सूची जारी, ऑस्कर 2024 के लिए भारत की अधिकारीक प्रविष्टि "2018: एवरीवन इस ए हीरो" भी की जाएगी प्रदर्शित

चित्र
नेशनल। रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया (नार्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 10वां संस्करण 27 से 31 जनवरी 2024 तक द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक एवं फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेन्द्र हर्ष ने बताया की 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 की पहली सूची आज जारी की गई, जहां कुल 25 फिल्मों को आधिकारिक तौर पर रिफ पैनोरमा में चुना गया है, जिसमें 8 फिल्मों को फीचर फिल्म श्रेणी में चुना गया है और  नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में 17 फिल्मों का चयन किया गया है। फ़ीचर फ़िल्म श्रेणी में बडिगर देवेन्द्र द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फ़िल्म "आईएन", सिद्दू पूर्णचंद्र द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फ़िल्म "थारिणी", शिलादित्य बोरा द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म "अब तो सब भगवान भरोसे",  दिनेश राजपुरोहित द्वारा निर्देशित राजस्थानी फीचर फिल्म "वीरा",  जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित मलयालम फीचर फिल्म "2018: एवरीवन इज़ ए हीर...

जिफ के लिये 9 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी, 5 से 9 जनवरी 2024 को होने जा रहा है जिफ का आगाज

चित्र
जयपुर। विश्व फिल्म समुदाय का चहेता बन चुका जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टीवल - जिफ  के आयोजकों ने नामांकित फिल्मों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी है।  16वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2024 के लिए दुनिया भर से 56 देशों से लगभग 1507 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए. जिफ आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिये 9 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला है. 12 देशों से 19 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है।  जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस सूची में वर्ल्ड प्रीमियर, बॉक्स ऑफिस पर सफल, भव्य और बिग बजट और बड़े सितारों से सजी फीचर फिल्मों का चयन बड़ी संख्या में हुआ है।  जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 36 फीचर फिक्शन फिल्म | 9 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 1 एनिमेशन फीचर फिल्म | 85 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 6 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 10 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 7 मोबाइल फिल्म | 2 वेब सीरीज़ | 1 सॉन्ग और इनमें 22 स्टूडेंट्स फिल्...

ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के पांचवे सीजन 2023 का आगाज़

चित्र
आगरा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आई. टी. एच. एम. संस्थान, डॉ.बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त बैनर तले 'जीटिफ-2023' फ़िल्म फ़ेस्टिवल के पांचवे  वर्ष का  आयोजन इस वर्ष भी होने जा रहा है। 'ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' जो कि पिछले चारों वर्ष काफ़ी चर्चाओं में रहा था, और शहर को देश-विदेश की फिल्मों का लाइव प्रोजेक्शन दिखाया था, इस साल फिर से होने जा रहा है, ताजनगरी में अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का मेला लगने वाला है। यह 3 से 5  नवंबर 2023 तक चलेगा। फेस्टिवल के तहत शहर के लोगों को करीब 10 देशों की फिल्में को देखने का मौका मिलेगा। समारोह के तहत भारतीय समेत दस विदेशी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।  फेस्टिवल के निर्देशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निदेशक सूरज तिवारी के मुताबिक अभी तक 10 देशों की फिल्मों का पंजीकरण हो चुका है, ये प्रक्रिया अब बंद भी हो चुकी है,सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है। फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। ज्यूरी से तय होने के बाद फेस्टिवल में तीन...

उम्मेद सिंह होगे 37 वे राष्ट्रीय खेल मे कोच

चित्र
झुंझुनू।  सेमावर्ती गांव लाम्बा के उम्मेद सिंह शेखावत का गोवा में अयोजित 37 वा नेशनल गेम्स में राजस्थान लगोरी खेल में पुरुष टीम का असिस्टेंस कोच के रूप में चयन हुआ है उम्मेद सिंह पहले भी राजस्थान टीम के कोच रह चुके हैं। वो फिल्हाल भारतीय सेना में कार्येरत। लगोरी खेल एक प्राचीन खेल है , इसे इस बार ही नेशनल गेम्स जोड़ा गया है ये सुचना राजस्थान लागोरी एसोसिएशन के सचिव सुनील जी व  ब्रजराज सिंह जी ने दी। इस मोके पर भरत सिंह ठेकेदार, उत्तम सिंह, मैनपाल सिंह, मुकेश सिंह, यशवर्धन सिंह, संदीप धतरवाल, डॉ. परभूद हयाल, पंकज बिजारणिया रजत नुनिया, अनिल बागोरिया, राकेश सैनी, सुनील सिंह, आदि ने उम्मेद सिंह को  माला पहनकार और मिठाई खिलाकर शुभकामनाये दी और उज्वल भविष्य की कामना की। 

विमुक्ति संस्था ने नए स्कूल परिसर निर्माण की नींव रखी

चित्र
जगन्नाथपुरा, ग्राम खेड़ा,  शिक्षा के माध्यम से वंचित लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध एक समर्पित गैर-लाभकारी संगठन, विमुक्ति संस्था ने ग्राम खेड़ा, जगन्नाथपुरा में अपने नए स्कूल परिसर के भूमि पूजन समारोह के साथ एक ऐतिहासिक क्षण जिया।  इस कार्यक्रम में विमुक्ति संस्था बोर्ड के सम्मानित सदस्यों, समर्थकों, कर्मचारियों और विमुक्ति संस्था के छात्रों ने भाग लिया। विमुक्ति संस्था के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभा को जोशीले ढंग से संबोधित किया और संगठन के लिए वर्षों से आ रही चुनौतियों  पर प्रकाश डाला। उन्होंने कच्ची बस्ती की  लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए विमुक्ति संस्था की अटूट प्रतिबद्धता और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उसके अथक प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि छात्राओं के  लिए जगह और बेहतर सुविधाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नए स्कूल परिसर परियोजना को दो चरणों में क्रियान्वित किया जाएगा। डिजाइन और निर्माण के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए, विमुक्ति संस्था ने एडीपी आर्किटेक्ट्स की वास्तुशिल्प विशेषज्ञता को शामिल किया है। ए...

श्रुति मंडल द्वारा माला माथुर स्मृति दिवस का हुआ आयोजन

चित्र
जयपुर। माला माथुर स्मृति दिवस समारोह में जयपुर-अतरौली घराने की प्रखर गायिका श्रुति साडोलिकर की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया । महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न रागों की प्रस्तुति हुई । श्रीमती प्रकाश सुराणा , चंद्रा सुराणा, प्राचीर सुराणा व सुधीर माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की | गायिका श्रुति साडोलिकर ने प्रारम्भिक शिक्षा अपने पिता एवं गुरु स्व. पं. वामनराव साडोलिकर (जयपुर घराने के प्रणेता स्व. उ. अल्लादिया खाँ के शिष्य) से प्राप्त की। आपको उ. अल्लादिया खाँ के शिष्य उ.गुल्लूभाई जसदनवाला द्वारा वर्षों से संजो कर रखी गई प्राचीन एवं दुर्लभ बंदिशें सीखने का अवसर मिला है। स्वरों की शुद्धता, व्यवस्थित तानें, दमदार आवाज के साथ माधुर्यपूर्ण रागदारी आपके गायन की प्रमुख विशेषता है। श्रुति जी ने देश-विदेश के अनेक विश्वविद्यालयों में भारतीय शास्त्रीय संगीत पर व्याख्यान दिये हैं। केसरबाई केरकर स्कॉलरशिप, होमी भाभा फैलोशिप तथा आइ ऑफ महाराष्ट्र सम्मान जैसे अनेक पुरस्कारों से विभूषित श्रुतिजी के अनेक एलबम उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि श्रुति ...

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दायित्व 'जीरो माइल' निभा रहा है : डॉ. शहाबुद्दीन शेख

चित्र
'जीरो माइल' राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक के 18वें वर्ष में पदार्पण पर विशेषांक का विमोचन एवं 'जीरो माइल आईकॉन अवॉर्ड - 2023' समारोह संपन नागपुर। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, क्योंकि पत्रकारिता समय के साथ समाज का दिग्दर्शन व मार्गदर्शन करती है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के बीच नागपुर से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक अखबार 'जीरो माइल' वास्तव में भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपना दायित्व बखूबी निभा रहा है। ये विचार राष्ट्रीय हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज के अध्यक्ष तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के परम अनुयायी आचार्य विनोबा भावे जी की सद्प्रेरणा से स्थापित नागरी लिपि परिषद, गांधी स्मारक निधि, राजघाट, नई दिल्ली के कार्याध्यक्ष प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र ने व्यक्त किए। नागपुर से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र 'जीरो माइल' के 18वें वर्ष में पदार्पण के अवसर पर विशेषांक का विमोचन एवं 'जीरो माइल आईकॉन अवॉर्ड - 2023' समारोह में वे अध्यक्षीय उद्‌बोधन दे रहे थे। रविवा...